Thoughts of Abdul Kalam in Hindi | ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स

Hello! Are you searching for the Dr. Apj Abdul KalamThoughts in Hindi? So here a lot of collection of the Thoughts of Abdul Kalam in Hindi with images and also available Apj Quotes, Apj Abdul Kalam Status, Abdul Kalam Quotation. Now Visit Here! We hope you will be satisfied with us.

दोस्तों! आज हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में जानेंगे जो देश के भारत रत्न द्वारा गौरान्वित हुए, जो पेशे से एक वैज्ञानिक, लेखक हैं। जिसे देश ने मिसाइल मैन के नाम से नवाजा हैं। साथ ही जिन्होंने भारत भूमि को राट्रपति पद के द्वारा अपना योगदान दिया तथा देश के युवाओं को हमेशा कुछ नया करते रहने के लिए अग्रेषित किया हैं।

Apj Abdul Kalam Thoughts
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

डॉ. अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम यह एक शख्सियत ही नही एक संस्था हैं। देश का हर शख्स इस नाम से परिचित हैं। जिन्होंने पूरी जिंदगी अपने देश के लिए न्योछावर कर दी। अब्दुल कलाम एक बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर बड़े से बड़े सपनो को साकार करने का सबसे बड़ा प्रमाण हैं।

संक्षिप्त जीवन परिचय

  • नाम

अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम

  • जन्म-मृत्यु

15 अक्टूबर 1931 – 27 जुलाई 2015

  • राष्ट्रीयता

भारतीय

  • योग्यता

विज्ञान और तकनीकी, मिसाइल मैन ऑफ़ इंडिया, भारत का पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से नवाजित, लेखक व महान देशभक्त।

इस पोस्ट के माध्यम से हम डॉ. ए.पी.जे. कलाम जी के द्वारा कहे गए अनमोल विचार को संग्रहित कर प्रेषित किया हैं। उनकी पूरी जीवनी प्रेरणा से भरी हुई हैं, इसके लिए हम दुसरे पोस्ट के माध्यम से उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को प्रेषित करने की कोशिश करेंगे।

उम्मीद हैं एक पोस्ट आपको पसंद आएगी। उनके अनमोल वचनों को जरुर आत्मसात करने की कोशिश करे।

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

हमें हार नहीं माननी चाहिए और

हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

Thoughts of abdul kalam in hindi
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।

जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक है।

ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है

जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताती है।

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,

सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है

जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं।

अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं,

तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।

Thoughts By Apj Abdul Kalam

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो

तो पहले सूरज की तरह जलो।

Thought of abdul kalam
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

मुझे पूरा यकीन है कि

जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो,

वो कायमाबी के लिए

पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।

Read More: Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life.

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार–मुक्त और सुन्दर-मन वाले

लोगों का देश बनाना है तो,

मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि

समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं:

पिता, माता और गुरु।

इससे पहले कि सपने सच हों

आपको सपने देखने होंगे।

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

अंततः वास्तविक अर्थों में शिक्षा सत्य की खोज है।

यह ज्ञान और आत्मज्ञान से होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा हैं।

Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi

राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है।

और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता हैं।

महान सपने देखने वालों के महान सपने

हमेशा पूरे होते हैं।

Abdul Kalam Quotes in Hindi
Abdul Kalam Quotes in Hindi

चलिए मैं एक लीडर को परिभाषित करता हूँ।

उसमे एक विजन और पैशन होना चाहिए और उसे किसी समस्या से डरना नहीं चाहिये।

बल्कि, उसे पता होना चाहिए कि

इसे हराना कैसे हैं। सबसे ज़रूरी, उसे ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए।

मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि

मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।

Apj Abdul Kalam Thoughts in Hindi
Abdul Kalam Quotes in Hindi

हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो

१ मैं सबसे अच्छा हूँ।

२ मैं यह कर सकता हूँ।

३ भगवान हमेशा मेरे साथ है।

४ मैं एक विजेता हूँ।

५ आज का दिन मेरा दिन है।

Abdul Kalam Quotes Images

Abdul Kalam Quotes
Abdul Kalam Quotes in Hindi
Apj Abdul Kalam Quotes
Abdul Kalam Quotes in Hindi
Abj Quotes
Abdul Kalam Quotes in Hindi
Abdul Kalam Quotes in Hindi
Abdul Kalam Quotes Images
Abdul Kalam Quotes in Hindi

Apj Abdul Kalam Quotations in Hindi

विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है,

हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए।

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,

क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।

छोटा लक्ष्य अपराध हैं

महान लक्ष्य होना चाहिये।

शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है,

चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।

जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता,

कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा।

इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है।

केवल ताकत,

ताकत का सम्मान करती हैं।

तीन बेहतरीन जवाब

सफलता का रहस्य क्या है ? सही निर्णय

आप सही निर्णय कैसे लेते है ? अनुभव से

आप अनुभव कैसे प्राप्त करते है ? गलत निर्णय से

ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स

दुनिया की आबादी के लगभग आधे लोग

ग्रामीण क्षेत्रों में और ज्यादातर गरीबी की हालत में रहते है।

मानव विकास में इस तरह की असमानता ही

दुनिया में अशांति और हिंसा के प्राथमिक कारणों में से एक है।

इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं,

जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं।

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

कितने सही रूप से क़ानून अपराध को खत्म कर सकता है ?

बहुत तेजी से कारवाई करने के लिए एक तंत्र होना चाहिए।

नियम कुछ ऐसे हो की उन्हें पकड़ो और सजा दो।

Read More: Motivational Quotes in Hindi for Students | Thoughts for Students.

जब कोई राष्ट्र हथियार युक्त देशो से घिरा हो,

तो उसे भी हथियार युक्त होना पड़ेगा।

महान शिक्षक

ज्ञान, जूनून, और करुणा से निर्मित होते हैं।

Abdul Kalam Quotation
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi for Students

कृत्रिम सुख की बजाये

ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।

अंग्रेजी आवश्यक है क्योंकि

वर्तमान में विज्ञान के मूल काम अंग्रेजी में हैं।

मेरा विश्वास है कि अगले दो दशक में विज्ञान के मूल काम

हमारी भाषाओँ में आने शुरू हो जायेंगे,

तब हम जापानियों की तरह आगे बढ़ सकेंगे।

यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो

कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।

Abdul Kalam Quotes in Hindi

हमें हार नहीं माननी चाहिए और

हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

जब बच्चे 15,16,या 17साल के होते हैं तब

वे तय करते हैं कि उन्हें डॉक्टर,

इंजिनियर या राजनीतिज्ञ बनना है, या मंगल ग्रह या चंद्रमा पे जाना है,

और ये वो समय होता है जब

आप उन पर काम कर सकते हैं।

आप उन्हें अपने सपनो को आकार देने में मदद कर सकते हैं।

किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है प्रश्न पूछना।

विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये।

Abdul Kalam Quotes for Students
Abdul Kalam Quotes in Hindi

Apj Abdul Kalam Thoughts in Hindi

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि

हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।

जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें,

उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

तब तक लड़ना मत छोड़ो

जब तक अपनी तय की हुई जगह पे ना पहुँच जाओ

यही अद्वितीय तुम हो !

ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो,

और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो।

युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें,

कुछ नया करने का प्रयत्न करें,

अपना रास्ता खुद बनायें, असंभव को हासिल करें।

Apj Abdul Kalam Thoughts in Hindi
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं,

लेकिन बस खोखली चीजें,

अधूरे मन से मिली सफलता अपने आस -पास

कड़वाहट पैदा करती है।

Apj Abdul Kalam Motivation Thoughts Images

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi
Dr. Apj Abdul Kalam Quotes in Hindi
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi
Abdul kalam Quotes for Students
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi
Thoughts by apj abdul kalam
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi
Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

Abdul Kalam Words

अपने कार्य में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर

अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना होगा।

देखिये, भगवान केवल उन्ही की मदद करता है

जो कड़ी मेहनत करते हैं। ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।

भारत के लिये मेरा 2020 विजन है :-

इसे एक विकसित राष्ट्र में बदल देना।

ये भावात्मक नहीं हो सकता, यह एक जीवन रेखा है।

ढाई हज़ार सालों से भारत ने किसी पे

आक्रमण नहीं किया है।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,

लेकिन अपनी आदतें बदल सकते है और

निश्चित रूप से आपकी

आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।

Apj Abdul Kalam Motivational Quotes in Hindi

जहाँ हृदय में सच्चाई होती है वहां घर में सामंजस्य होता है,

जब घर में सामंजस्य होता है,

तब देश में एक व्यवस्था होती है,

जब देश में व्यवस्था होती है तब दुनिया में शांति होती है।

एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है

जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है

Abdul Kalam Motivational Quotes
Abdul Kalam Quotes in Hindi

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है,

लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बादलों को ही अवॉयड कर देते हैं।

समस्यायें कॉमन है,

लेकिन आपका एटीट्यूड इनमें डिफरेंस पैदा करता हैं।

हम केवल तभी याद किये जायेंगे

जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दें

जो आर्थिक समृद्धि और

सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा।

देश का सबसे अच्छा दिमाग,

क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।

Abdul Kalam Quotes in Hindi

भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलना होगा,

नैतिक मूल्यों के साथ एक समृद्ध व् स्वस्थ देश।

Apj Abdul Kalam Status in Hindi

आप अपने जॉब से प्यार करें, अपनी कम्पनी से नहीं,

क्योकि आप नहीं जानते की कब

आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे।

अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि

अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो

बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी

पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।

Abdul Kalam Inspirational Quotes

जीवन एक कठिन खेल है।

आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को

बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।

मेरा बाल बढ़ता ही जाता है,

आप इसे रोक नहीं सकते -ये बढ़ता रहता है, ये बेहिसाब बढ़ता है।

सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको

केवल एक सन्देश मिलेगा।

असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको

सफल होने के कुछ आइडियाज मिलेंगे।

Kalam Sir Quotes in Hindi

इग्नाईटेड माइंडस के खिलाफ

कोई भी प्रतिबन्ध खड़ा नहीं हो सकता।

Abdul Kalam Inspirational Quotes Hindi

शिक्षा का मकसद कौशल और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान बनाना है,

शिक्षकों द्वारा प्रबुद्ध मनुष्य बनाये जा सकते हैं।

काला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है

लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।

अब्दुल कलाम कोट्स

मेरे लिए दो तरह के लोग हैं :

युवा और अनुभवी।

अर्थव्यवस्था ने मुझे शाकाहारी बनने के लिए मजबूर किया,

लेकिन अंत में मैं इसे पसंद करने लगा।

कभी -कभी कक्षा से बंक मारकर दोस्तों के साथ

मस्ती करना अच्छा होता है,

क्योंकि आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो ये सिर्फ हंसाता ही नहीं है,

बल्कि अच्छी यादे भी देता है।

अब्दुल कलाम जी के अनमोल विचार

भारत को अपनी ही परछाईं पर चलना चाहिए –

हमारा खुद का डेवलपमेंट मॉडल होना चाहिए।

लिखना मेरा प्यार है। अगर आप किसी चीज से प्यार करते हैं,

आप उसके लिए बहुत सारा समय निकाल लेते हैं।

मैं रोज दो घंटे लिखता हूँ, आमतौर पे मध्यरात्रि में शुरू करता हूँ,

कभी -कभी मैं 11 बजे से लिखना शुरू करता हूँ।

किसी भी धर्म में,

किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए

दूसरों को मारना नहीं बताया गया।

मेरा संदेश, विशेष रूप से युवाओं के लिए है कि

वे अलग सोचने का साहस रखें,

आविष्कार करने का साहस रखें, अनदेखे रास्तों पर चलने का साहस रखें,

असंभव को खोजने और समस्याओं पर जीत हासिल करके

सफल होने का साहस रखें।

ये महान गुण हैं जिनके लिए उन्हें ज़रूर काम करना चाहिए।

युवाओं के लिए ये मेरा सन्देश है।

शिक्षाविदों को छात्रों के बीच

जांच की भावना, रचनात्मकता, उद्यमशीलता और नैतिक नेतृत्व की क्षमता का

निर्माण करना चाहिए

और उनका रोल मॉडल बनना चाहिए।

सभी युद्ध विवाद सुलझाने के तरीके की

विफलता को दर्शाते हैं,

और युद्ध के बाद उन्हें फिर से विश्वास, भरोसा, और साहस

पैदा करने की ज़रूरत होती है।

Good Thoughts by Apj Abdul Kalam

भविष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे ज़रूरी है,

और प्राइमरी एजुकेशन वो समय है जब टीचर्स

उस स्तर पर बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते हैं।

जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो

हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।

apj-abdul-kalam-quotes-in-hindi

युद्ध कभी भी किसी समस्या का

स्थायी समाधान नहीं होता।

हमे युवाओ को नौकरी चाहने वालो की अपेक्षा

नौकरी देने वाला बनाना होगा।

Thoughts of Abdul Kalam in Hindi

Apj Abdul Kalam Shayari in Hindi

सरकार, चाहे राज्य की हो या केंद्र की, चुन कर बनती है।

इसका मतलब हमारी जिम्मेदारी है कि हम सही तरीके के नेताओं का चुनाव करें।

बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो

समाज में भारी परिवर्तन लेकर आई हैं।

भ्रष्टाचार जैसी बुराइयाँ कहाँ से पनपती हैं?

ये कभी न ख़त्म होने वाले लालच से आती हैं।

भ्रष्टाचार-मुक्त नैतिक समाज के लिए लड़ाई इस लालच के खिलाफ लड़ी जानी होगी

और इसे ” मैं क्या दे सकता हूँ ” की भावना से बदलना होगा।

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,

आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Abdul Kalam Thoughts in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *