Are you looking for the Family Quotes in Hindi? If Yes! then this is perfect place for you. Here we Shared a lot of Family Quotes in Hindi. In this post we are sharing the Importance of Family, their value and the perfect meaning of the Relationship.
क्या आप फैमिली कोट्स पर शायरी ढूँढ रहे हो ? यहाँ पर हमने आप के लिए परिवार पर अनमोल कथन व सुविचार आपसे साझा किया हैं। प्रत्येक मनुष्य के जीवन में माता ,पिता ,भाई ,बहन यानि एक परिवार का बहुत अधिक महत्व होता हैं ,बिना परिवार के हम सुखद जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है । परिवार ही हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और आशीर्वाद देता हैं।
हर किसी मनुष्य के जीवन में परिवार बहुत महत्व रखता हैं परिवार से किसी मनुष्य को पहचान मिलता है और परिवार से ही हर किसी को सब कुछ सिखाने को मिलता हैं। परिवार सभी लोगो को जोड़े रखता हैं और दुःख -सुख में सभी एक दुसरे का साथ देते हैं परिवार के बिना ये जीवन अधुरा सा होता हैं।
हमें अपने परिवार के मूल्यों को समझना बहुत आवश्यक होता हैं। हमारा परिवार एक पेड़ की तरह होती हैं जिसकी हम सब टहनियां और डालियाँ होते हैं ,जो अलग-अलग दिशाओं में बढ़कर चलते हैं और खूब तरक्की करते हैं । लेकिन अन्त में हम सब एक ही पेड़ का हिस्सा होते हैं इस लिए हम कभी अलग नहीं होते हैं ,एक दुसरे का साथ देते हैं और एकजुट होकर रहते हैं।
Best Family Quotes in Hindi
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
शायद मतलब का वजन बहुत
ज्यादा होता होगा,
इसलिए तो मतलब निकल जाने पर
रिश्ते हलके हो जाते है।
अपना अहंकार दिखाकर
किसी रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता
निभाया जाए।
रिश्ते संभालकर
रखना भी एक कला है
जो इसे सीख गया समझो उसने
दिलों को जीत लिया।
पेड़ के पत्तो जैसी होती है
कई रिश्तो की उम्र, आज हरे और कल सूखे
क्यों न हम जड़ो से
सीखे रिश्ते निभाने।
असल में, रिश्ते
एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए
बनाए जाते है
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं।
एक आदमी को अपने व्यवसाय के लिए
अपने परिवार की उपेक्षा
कभी नहीं करना चाहिए।
कुछ शिकायतें ज़रूरी होती है
रिश्तो में ठहराव लाने के लिए
वरना बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते भी
कभी-कभी वफादार नहीं होते।
Family Quotes in Hindi | फॅमिली कोट्स
परिवार के बिना
दुनिया में एक-एक दिन बिताना
कितना मुश्किल होता है,
ये आप उस व्यक्ति से पूछ सकते हैं।
जिसने गुस्से में कभी
कुछ दिनों के लिए घर छोड़ दिया हो।
बाकी चीजें तो हम बदल सकते हैं,
लेकिन हमारी शुरुआत और अंत परिवार के
बीच ही होता है।
कोई भी छुट्टी –
आपके लिए परिवार को
एक साथ लाने के लिए बहुत बड़े
अवसर के समान होती हैं।
कागजों को एक साथ
जोड़ें रखने वाली पिन ही कागजों को चुभती है,
उसी प्रकार परिवार को
वही व्यक्ति चुभता है, जो
परिवार को जोड़ के रखता हैं।
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो पास कोई फर्क नहीं पड़ता
सच्चे रिश्तो का तो बस एहसास काफी है।
मेरा मानना है कि
दुनिया एक बड़ा परिवार है,
और हमें एक दूसरे की मदद करने की
आवश्यकता है।
परिवार स्वतंत्रता की परीक्षा है
क्योंकि परिवार ही
एकमात्र ऐसी चीज है, जो
स्वतंत्र व्यक्ति अपने लिए और अपने
द्वारा बनाता है।
Family Quotes in Hindi with Images
Sweet Family Quotes in Hindi
किचन हर घर का
ह्रदय होता है।
यह हमारे परिवार के इतिहास की यादें
संजो कर रखता है।
परिवार में कभी किसी का
दिल मत दुखाओ,
दिल की दरारें कब घरों की दीवारें बन जाती हैं,
पता ही नहीं चलता।
एक परिवार की ताकत
एक सेना की ताकत के जैसी ही होती है,
जो कि एक दूसरे के प्रति
सम्मान और वफादारी निभाने से होती है।
परिवार और मित्र छुपे हुए
ख़ज़ाने की तरह होते हैं,
जिन्हें संभाल कर रखना चाहिए
और उनके गुणों से लाभ लेना चाहिए।
इस दुनिया में हमारी
असली ताकत हमारा परिवार होता है,
जो हमें जीवन में किसी भी परिस्थिति से
लड़ने की शक्ति देता है।
जिस परिवार से आप आते हैं,
वह परिवार उतना महत्वपूर्ण नहीं है,
जितना वह परिवार है, जहाँ आप जाते हैं।
जो बंधन आपके परिवार को
सच्चे रूप में जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं है, बल्कि वह
एक दूसरे के जीवन में
सम्मान और खुशी का होता है।
Best Quotes for Family in Hindi
रिश्ते कभी भी
जिन्दगी के साथ-साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते है
और फिर जिन्दगी रिश्तो के साथ-साथ चलती है।
माँ-बाप का दिल जीत लो
कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत
कर भी हार जाओगे।
बिना भाई के साथ के
जब रावण हार सकता है
और भाई के साथ से श्रीराम जीत सकते हैं,
तो हम किस घमंड में है
सदा साथ रहिये
कोशिश करें की परिवार कभी ना टूटे।
घर जाकर
अपने परिवार के साथ
भोजन करने और आराम करने से बेहतर
कुछ भी नहीं है।
अच्छा दिल, और अच्छा स्वभाव
दोनों ही आवश्यक होते है,
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
आपके अच्छे स्वभाव से वो रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।
परिवार ऊपर वाले का दिया हुआ
वह तोहफा है,
जो ज़िंदगी के किसी भी मोड़ पर
आपको निराश नहीं करता।
परिवार की अहमियत तब
समझ आती है,
जब हम उससे दूर रहने लगते हैं।
दुनिया से प्यार करना है तो
इसकी शुरुआत अपने घर से करो।
Family Status in Hindi Two Lines
- हमारी सबसे बड़ी पाठशाला, हमारा खुद का परिवार होता है।
- जो अपनी माँ के पैरो को छूता है वो कभी बदनसीब नहीं होता।
- सबसे बड़ा उपहार, जो आप अपने बच्चों को दे सकते हैं, जिम्मेदारी की जड़ें और आजादी के पंख हैं।
- पूरी दुनिया में एक परिवार ही ऐसी जगह है, जहां पर इंसान शांति महसूस करता है।
- परिवार मानव समाज की सबसे महत्वपूर्ण प्रथम कोशिका है।
- जिस परिवार में औरतें एक दुसरे से ईर्ष्या नही करती है वो परिवार सुखी और समृद्धि होता हैं।
- जो अपने पिता के पैरो को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता मेरे दोस्त।
- हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होती हैं।
- परिवार केवल महत्वपूर्ण नहीँ है, यह हमारे लिए सब कुछ है।
- दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और प्यार होता हैं।
- मेरा परिवार मेरी ताकत और मेरी कमजोरी हैं।
- परिवार का प्यार और मित्रों का आदर, धन और विशेषाधिकार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
Thought on Family in Hindi
परिवार, ठीक उसी तरह जैसे एक पेड़ पर
शाखाएं होती हैं, जो
अलग अलग दिशा की तरह तो ज़रूर उगती हैं
परंतु जुड़ी वो एक ही जगह से (पेड़ का तना) रहती हैं।
जो बंधन आपके परिवार को
सच्चे रूप में जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं है,
बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में
सम्मान और खुशी का होता है।
अपने परिवार को दोस्तों की
तरह मान कर चलो और दोस्तों को परिवार की तरह,
खुशी खुद- ब- खुद आपके दरवाज़े पर
दस्तक देगी।
रिश्ते हमेशा अहसास के होते है,
अगर अहसास हो तो अजनबी भी
अपने होते है, और अगर अहसास नहीं हो तो
अपने भी अजनबी होते है।
मेरा मानना है कि
सबसे बड़ा उपहार जो आप
अपने परिवार को दे सकते है,
वो यह है कि आप इस दुनिया में निरोगी रहे।
परिवार
हमारे अतीत से हर काल्पनिक तरीके से,
जुड़ा हुआ होता है,
और हमारे भविष्य के लिए
पुल की तरह होता है।
वह परिवार जिसमें एकता होती है
वह हर तरह से
खुश और समृद्ध बनता हैं।
Family Love Quotes in Hindi | परिवार पर शायरी
एक बच्चे के लिए उसके
माँ-बाप ही उसके परिवार होते हैं.
उसके माँ-बाप के दिए संस्कार
उसके जीवन के सुख और दुःख का
निर्धारण करते हैं।
मुस्कान के दायरे में हमेशा दिल खुश नहीं होता
आंसू के नसीब में हमेशा गम नहीं होता
बढ़ जाएं फासले चाहे जितने भी
अपने परिवार के लिए प्यार कभी कम नहीं होता।
कभी मोबाइल से बाहर
निकलकर परिवार के साथ
समय बिताकर तो देखो, असली खुशी
उसमें ही मिलेगी।
दुनियाँ के लिए आप
एक व्यक्ति हैं
लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनियाँ हैं।
सभी खुश परिवार
एक दूसरे से मेल रखते हैं,
प्रत्येक दुखी परिवार
अपने तरीके से नाखुश है।
इससे फर्क नही पड़ता कि
हमारा घर कितना बड़ा था
मुद्दा ये है कि वहां पर प्यार था।
जब सब कुछ ख़राब हो रहा हो,
तब जो लोग
बिना डरेआपके साथ खड़े रहेंगे
वे आपके परिवार होगा।
Quotes on Family in Hindi
दुनिया के किसी भी
बाजार में चले जाओ,
अच्छे संस्कार आपको कहीं नहीं मिलेंगे
ये तो परिवार की देन होते हैं।
हमारी अच्छी आदतें
और अच्छे संस्कार ही परिवार को
जोड़े रखते हैं
और यही घर को स्वर्ग के समान
बना देते हैं।
मिट्टी का मटका
और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती हैं
तोड़ने वाले को नही।
जो अपने पिता के
पैरो को छूता है वो
कभी गरीब नहीं होता
मेरे दोस्त।
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं
माँ की छाव से बड़ी
कोई दुनिया नहीं,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं
बहन से अच्छा कोई शुभचिंतक नहीं,
इसलिए “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नहीं।
जो अपनी माँ के
पैरो को छूता है वो
कभी बदनसीब नहीं होता।
ना कोई राह आसान चाहिए
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए।
Good Morning Family Quotes in Hindi
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी
परिवार के साथ रहने और सबके साथ
प्यार बांटने में है।
घर में साथ रहना ही
सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना और सभी का परवाह करना
परिवार कहलाता है।
जो बहन के पैरो क
छूता है
वो कभी भी चरित्रहीन नहीं होता।
दुनिया की ये अजीब पहेली है,
कही पर रिश्तो के नाम ही नहीं होते,
और कही पर
सिर्फ नाम के रिश्ते होते है।
जिन्दगी में किसी का
साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है
दूर हो
पास कोई फर्क नहीं पड़ता,
सच्चे रिश्तो का तो बस
एहसास काफी है।
जिन्दगी में रिश्ते
कभी भी अपने आप नहीं टूटते,
अहंकार और अज्ञान उन्हें तोड़ देते है।
परिवार घड़ी की
सुईयों जैसा होना चाहिए ,
भले एक फास्ट हो, भले एक स्लो हो,
भले एक बड़ा हो, भले एक छोटा हो,
पर किसी की 12 बजानी हो तो ये
सब एक साथ हो ।
Inspirational Family Quotes in Hindi
बहुत नम्रता चाहिए,
रिश्ते निभाने के लिए ,
छल कपट में तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।
किसी परिवार की समृद्धि और ख़ुशी
इस बात पर निर्भर करती है
कि उसकी एकता कितनी मजबूत है।
इस दुनिया में हमारी असली ताकत
हमारा परिवार होता है,
जो हमें जीवन में किसी भी परिस्तिथि में
लड़ने की शक्ति देता है।
सूरज कब दूर गगन से,
चंदा कब दूर किरण से
खुशबू कब दूर पावन से,
कब दूर बहार चमन से,
ये बंधन तो प्यार का बंधन है
जन्मो का संगम है।
अगर आप परिवार में
एक जुट होकर रहेंगे तो
बड़ी से बड़ी मुश्किल का हल
निकल जाएगा।
अच्छा परिवार व्यक्ति को
ताकत और हिम्मत देता हैं
और उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाता हैं
जबकि खराब परिवार
घर के सदस्यों की सफलता में
बाधक होता हैं.
अपने काम,
दोस्तों और परिवार के बीच
ख़ुशी का संतुलन कर पाना यही
जीवन की गुणवत्ता है।
My Family Quotes in Hindi
बड़े अनमोल है
ये खून के रिश्तें इनको तू
बेकार ना कर
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाईघर के आँगन में दीवार ना कर।
आपके संस्कार बताते हैं कि
आपकी परवरिश कैसी है,
आपकी परवरिश बताती है कि
आपका परिवार कैसा है।
परिवार का दिल जीत लिया तो
कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीतकर भी
हार जाओगे।
परिवार हमारी जिंदगी में
उस अनमोल रत्न के बराबर होता है
जिसकी कीमत कोहिनूर के
हीरे से कई गुना ज्यादा होती है।
जो माँ बाप के आगे सर झुकाता है,
उसे किसी और के
सामने सर झुकाने की ज़रूरत
नहीं पड़ती।
हर परिवार में खुशियां
बांटने से ही बढ़ते हैं
इसीलिए हो सके तो
अपने परिवार को खुश रखने की
कोशिश कीजिए।
परिवार का समय कीमती
होता है
इसलिए इसे बचाकर सुरक्षित
रखना चाहिए।
Family Suvichar in Hindi
ना जाने ऐसी कौन सी ताकत है
मेरे माँ पिता के पैरो में
जब भी सर झुकाता हूँ
तो ऐसा लगता है कि
सारी दुनिया जीत सकता हूँ।
बहुत से लोग
भाग्य बना सकते हैं
लेकिन बहुत कम परिवार बना सकते हैं।
मुस्कान के दायरे में हमेशा दिल खुश नहीं होता
आंसू के नसीब में हमेशा गम नहीं होता
बढ़ जाएं फासले चाहे जितने भी
अपने परिवार के लिए प्यार कभी कम नहीं होता।
आप जीवन में
कितने ही बड़े शिखर पर क्यों ना पहुंच जाए
लेकिन आपको अपने परिवार को
कभी नहीं भूलना चाहिए।
संघर्ष पिता से सीखिये
संस्कार माँ से सीखिये
बाकी सब कुछ दुनिया सिखा देगी ।
ताक़त और पैसा ज़िन्दगी के फल हैं, परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं,
हम फल के बिना अपने आप को चला सकते हैं,
पर,जड़ के बिनाखड़े नहीं हो सकते हैं ।
वो एक फॅमिली है
मेरे दोस्त जो हर किसी की ख़ास होती है
जीवन में एक बात हमेशायाद रखना बचपन में
माता पिता की जितनी ज़रूरत हमें होती है,
उतनी ही माता पिता को बुढ़ापे मेंहमारी होती है ।
किसी महिला का
सबसे उत्तम कर्तव्य यह है की
वो अपने परिवार का स्तंभ बने।
Family Motivational Quotes in Hindi
अगर शहद जैसा मीठा
परिणाम चाहिये, तो
मधुमक्खियों की तरह
एक रहना ज़रूरी है ।
चाहे वो दोस्ती हो
या परिवार ।
प्यार – परवाह – शरारत
और थोड़ा सा समय,
यही वो दौलत है
जो अक्सर हम
हमारे अपनों से चाहते हैं ।
हर किसी को रहने के लिए
एक घर की जरूरत है
लेकिन एक सहायक परिवार
घर बनाता हैं।
माँ घर का गौरव तो
पिता घर का अस्तित्व होते हैं ।
माँ के पास ममता तो पिता के पास संयम होता है ।
परिवार में रिश्ते कभी नहीं मरते
लेकिन कुछ इंसान
ख़ुद ही उन्हें मर देते है
कभी नफ़रत से कभी ग़लतफ़हमी से और
कभी नज़रंदाज करके।
आपके सच्चे
परिवार को जो बंधन जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं,
बल्कि एक-दूसरे के जीवन में
सम्मान और हर्ष का है।
कुछ लोग परिवार की ख़ुशी सिर्फ़
अधिक पैसे को समझते है
जो कि सच नहीं है।
ख़ुशहाल परिवार का पैसों से ज़्यादा
सम्बंध नहीं होता।
Hindi Quotes on Family Values
भीगने का अगर शौक हो तो
आकर अपने माता-पिता के चरणों में बैठ जाना
ये बादल तो कभी कभी बरसते हैं
मगर माता-पिता की कृपा हर पल बरसती है ।
अगर आपके पास परिवार है,
इसका मतलब है
आपकी परवाह करने वाले लोग
आपके पास हैं।
मेरा सारा दर्द दूर करने के लिए
माता पिता का
प्यार ही काफी है।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ
रोटी खाना बड़ी बात हैं।
बाकी सब तो सपने होते हैं,
अपने तो अपने होते हैं।
परिवार प्यार का दूसरा नाम हैं।
कभी माता-पिता की याद आए
तो भाई बहन मिलकर बैठा करो
किसी के चेहरे में माँ मुस्कुराती नज़र आएगी
और किसी के लहजे में पिता दिख जाएंगे ।
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Best Family Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।
इन्हें भी पढ़े: