Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi with Images | शहीद भगत सिंह कोट्स

In this post, we are sharing the Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi with his Images. Veer Bhagat Singh was a great revolutionary who has been an important contributor to the country to get freedom from the British. The contribution of martyr Bhagat Singh in liberating the country was hardly any politician. He was a great leader, his position is highest in the heart of the youth.

Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi

Bhagat Singh Quotes in Hindi

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

इंसान तभी कुछ करता है जब वो अपने

काम के औचित्य को लेकर

सुनिश्चित होता है , जैसाकि हम विधान सभा में

बम फेंकने को लेकर थे।

Bhagat Singh Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi

प्रेमी, पागलपन और कवि

एक ही मिटटी से बने होते हैं।

इंसानों को कुचलकर

आप उनके विचारो को नही मार सकते।

हमें यह स्पष्ट करना होगा कि

क्रांति का मतलब

केवल उथल-पुथल या एक हिंसक

संघर्ष नहीं है।

किसी भी इंसान को मारना आसान है,

परन्तु उसके विचारों को नहीं।

महान साम्राज्य टूट जाते हैं, तबाह हो जाते हैं,

जबकि उनके विचार बच जाते हैं।

Bhagat Singh Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi

मुझे कभी भी अपनी रक्षा करने की

कोई इच्छा नहीं थी,

और कभी भी मैंने इसके बारे में

गंभीरता से नहीं सोचा।

Shaheed Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi

एक विद्रोह एक क्रांति नहीं है।

अंत में यह आपका अंत कर सकता है।

जिंदगी तो सिर्फ अपने कंधों पर

जी जाती है,

दूसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे

उठाए जाते हैं।

Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi

क्रांति में अनिवार्य रूप से संघर्ष

शामिल नहीं था।

यह बम और पिस्तौल का

मत नहीं था।

Read: Thoughts of Abdul Kalam in Hindi | ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स.

प्यार हमेशा आदमी के चरित्र कों

ऊपर उठाता है,

यह कभी उसे कम नहीं करता, बल्कि

प्रेम और प्रदान करता हैं

क़ानून की पवित्रता तभी तक

बनी रह सकती है

जब तक की वो लोगों की इच्छा की

अभिव्यक्ति करे।

Bhagat Singh Famous Quotes in Hindi
Bhagat Singh Quotes in Hindi

यदि बधिरों को सुनना है,

तो आवाज बहुत जोर से होनी चाहिए

शहीद भगत सिंह कोट्स

देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।

प्रेम पार्श्विक वृत्ति नहीं,

एक मानवीय मधुर भावना है

प्रेम तो  हमेशा

मनुष्य के चरित्र को ऊपर उठाता है

राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,

मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है।

Bhagat Singh Quotes in Hindi

सच्चा प्यार कभी भी सृजित

नहीं किया जा सकता

यह अपने आप ही आता है, प्यार पुर्णतः

प्राकृतिक है

दर्शन

मानव की कमजोरी या ज्ञान की

सीमा का परिणाम हैं

लिख रह हूँ मैं अंजाम जिसका

कल आगाज़ आएगा

मेरे लहू का हर एक कतरा

इंकलाब लाएगा।

Bhagat Singh Quotes in Hindi

23 March Bhagat Singh Shaheed Diwas Quotes

बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है कि

बुरे लोग बढ़ गए है बल्कि

बुराई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि बुराई सहन

करने वाले लोग बढ़ गये है।

Bhagat Singh Quotes
23 March Shaheed Diwas Quotes

प्रगति के पक्ष में खड़े व्यक्ति को

स्वाभि पुराने विश्वास और

मान्यताओ की आलोचना करनी पड़ती है

उसे चुनौती देना पड़ता है

मैं पूरी तरह से समझने में असफल रहा हूं कि

भगवान में विश्वास करने वाले

व्यक्ति के रास्ते में, कितना गर्व या व्यर्थ गौरव

कभी खड़ा हो सकता है

Read: Osho Quotes in Hindi On Life, Love, Success, and Happiness | ओशो शायरी.

क्रांति जीवन और मृत्यु, पुरातन और नवीन

तथा अंधकार और प्रकाश के

बीच के, शाश्वत संघर्ष का महत्वपूर्ण और

जीवंत संकेत था

Bhagat Singh Quotes
23 March Shaheed Diwas Quotes

राजा के खिलाफ विद्रोह

हमेशा और हर धर्म के अनुसार एक पाप है

Bhagat Singh HD Wallpaper Download

Bhagat Singh Image
Bhagat Singh Wallpaper
Bhagat Singh Photo
Bhagat Singh Wallpaper
Bhagat Singh Wallpaper
Bhagat Singh Wallpaper
Bhagat Singh Image
Bhagat Singh Wallpaper
Bhagat Singh Wallpaper
Bhagat Singh Wallpaper

Bhagat Singh Line in Hindi

  • सिने पर जो ज़ख्म है, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं।
  • स्वतंत्रता हर इंसान का कभी न ख़त्म होने वाला जन्म सिद्ध अधिकार है।
  • अपने दुश्मन से बहस करने के लिये उसका अभ्यास करना बहोत जरुरी है।
  • मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है, उससे मुझे मतलब है।
  • निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के, दो अहम् लक्षण हैं।

Bhagat Singh Images with Hindi Quotes

Bhagat Singh Quotes
Bhagat Singh Quotes
Bhagat Singh Quotes
Bhagat Singh Quotes
Bhagat Singh Quotes

Bhagat Singh Quotation in Hindi

यह शादी करने का समय नहीं है।

मेरा देश मुझे बुला रहा है।

मैंने अपने दिल और आत्मा के साथ देश की

सेवा करने के लिए एक प्रतिज्ञा ली है।

मैं खुशी से फांसी पर चढ़ूंगा और

दुनिया को दिखाऊंगा कि

कैसे क्रांतिकारी देशभक्ति के लिए खुद का

बलिदान दे सकते हैं।

जो व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है उसे

हर एक रूढ़िवादी चीज की

आलोचना करनी होगी, उसमें अविश्वास करना

होगा तथा उसे चुनौती देनी होगी।

Shahid Bhagat Singh Quotes in Hindi

मनुष्य का कर्तव्य है की वह कोशिश

और प्रयास करे

सफलता मौके और वातावरण पर

निर्भर करती है।

जिन्दा रहना हर किसी की कुदरती ख्वाहिश है,

जिसे मैं भी नहीं छिपाना चाहता,

लेकिन कैद होने की शर्त पर, मैं जिन्दा भी

नहीं रहना चाहता

दिल से निकलेगी न मरकर भी

वतन की उलफत,

मेरी मिट्‌टी से भी खुशबू

ऐ वतन आएगी।

जरूरी नहीं था कि

क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो।

यह बम और

पिस्तौल का पंथ नहीं था।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

2 Replies to “Shaheed Bhagat Singh Quotes in Hindi with Images | शहीद भगत सिंह कोट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *