Tea Quotes in Hindi | Shayari on Chai | चाय पर शायरी

Hello Guys! Are you a Tea Lover and looking for the Tea Quotes in Hindi? Then this place is for you. It’s a perfect area where your required status is available with images and text.

Here a lot of collection of the Tea Quotes, Tea Status, Chai Shayari, and Good Morning Tea Quotes in Hindi. So Now visit here. We hope you will be satisfied with us.

चाय पर शायरी
Tea Quotes in Hindi

हेल्लो दोस्तों! क्या आपको चाय पसंद हैं? और आप अपने चाय पर शायरी ढूँढ रहे हैं। तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं। जो अपनी भावनाओं को चाय पे शायरी के माध्यम से व्यक्त करना चाहते हैं।

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Tea Quotes in Hindi

ऐ ज़िन्दगी !आ बैठ कही

चाय पीते हैं,

आखिर  तू भी तो थक गयी होगी

मेरे को भागते भागते।

Chai Pe Shayari
Tea Quotes in Hindi

तुम Chai की तरह मोहब्बत तो करो…

मैं Biscuit की तरह डूब ना जाउ तो कहना।

हमसे नफरत कुछ यूं निभाईं गयी,

हमारे सामने चाय बनाकर औरों को पिलाई गई।

वो चाय ही क्या जो जीभ ना जलाएं

और वो इश्क ही क्या जो दिल ना जलाएं।

Tea Quotes in Hindi

आंख मजनू हो

तो चाय भी लैला लगती है।

चाय पर शायरी

लहज़ा ज़रा ठंडा रखे जनाब !

गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है।

Chai Pe Shayari
Chai Par Shayari

बस चंद बातें और एक कप चाय

Read: Very Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi | Broken Heart Shayari.

बस चाय का सहारा है

वरना कौन हमारा है.!

तीन ही तो शौक है हमारे..

चाय, शायरी और..एक तुम !

Chai Shayari
Chai Par Shayari

अगर कभी तेरे शहर में ठहरे तो खुदा भी

आखिर पूछेगा मुझसे,

मुझे पांच वक्त, उसे हर वक्त

Shayari on Chai

मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,

मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह..

ऐ दोस्त ! जब ये मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे

तो एक मुलाकात रखेंगे चाय पर

Chai Par Shayari

बांट लेते हैं सारे गम,

मैं और चाय आधा -आधा

Tum coffee wale..

Hum adrak ki chay wale..

We are not same bro..!

इतना गुमान न रखो गोरे रंग का

हमने दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखे हैं।

Shayari on Chai
Chai Par Shayari

कभी -कभी तेरा साथ

बे -मतलबी दुनियां से बेहतर हैं।

Tea Images with Quotes

Tea Quotes in Hindi
Tea Quotes in Hindi
Tea Quotes in Hindi
Tea Status in Hindi
Tea Quotes in Hindi
Tea Quotes in Hindi
Tea Quotes in Hindi
Tea Quotes in Hindi

Chai Quotes in Hindi

मैं पिसती रही इलायची, अदरक, दालचीनी

पर महक

चाय से तेरी यादों की आई।

शराब तो ऐसे ही बदनाम है

असली नशा तो चाय में है।

तेरी मेरी दोस्ती यारा !

Chai और Parle G जैसी

अलग ही इज्जत हैं चाय में इलायची की भी

हर किसी के लिए नहीं डाली जाती।

इतनी मेहनत करो कि एक दिन कह सको,

“ड्राइवर, हैलीकॉप्टर निकालो चाय पीने जाना है।

सुनो ना… चाय जैसे हो तुम,

जब तक मिलते नहीं सुकून ही नहीं आता जिंदगी में।

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय,

धीरे धीरे बनते हैं..!

Chai Status in Hindi

अक्सर मैं तेरे प्यार के नगमे गुनगुनाता हूं।

होंठ मुस्कुराते हैं जब चाय का कप उठाता हूं।

Chai Par Shayari

चाय हो या इश्क,

एकदम कड़क होना चाहिए।

चाय के नशे का

आलम, तो कुछ यूं है गालिब !

कोई राय भी पूछे,

तो अदरक वाली बोल देता हूं।

किसको बोलूं हैलो, किसको बोलूं हाय…

हर टेसंन की बस एक ही दवा अदरक वाली चाय।

Tea Status
Chai Par Shayari

चाय और कॉफी में फर्क कितना है?

दोस्ती और इश्क में फर्क जितना है।

चाय शायरी | Chai Par Shayari

इश्क और सुबह की चाय दोनों एक समान होती है,

हर बार वही नयापन, हर बार वही ताजगी।

Chai Par Shayari
Chai Par Shayari

काश कि हम चाय हो जाते,

वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते।

उनके हाथ की एक कप चाय…

मानो सांवले रंग से दोबारा प्रेम हो गया हो।

जानलेवा है उसका सांवला रंग,

और मैं कड़क चाय का शौकीन भी हूं।

Chai Par Shayari

मेरी चाय के आखिरी घूंट जैसे हो तुम…

जिसे ना खत्म करना अच्छा लगता है ना छोड़ना..!

Chai Pe Shayari | चाय पे शायरी

चाय में शक्कर जैसी तेरी बातें,

जिंदगी इसके बिना फीकी है।

चलो ना पहले वाला इतवार मनाते हैं

चाय बनाते हैं और घंटों बतियाते है।

Chai Par Shayari

सुना है तेरे आगे सब हार जाते हैं,

ऐ चाय तेरा नाम मोदी रख दू क्या।

“चाय ही इश्क है “

एक शाम काफी के नाम क्या करदी..!!

कमबख्त चाय ने तो बेवफा कह दिया.!!!

चाय पर शायरी
Chai Par Shayari

Funny Chai Quotes in Hindi

वो पैग पिलाती थी इसलिए सब नशे में थे साहब !

यह चाय वाला है इसलिए सबकी नींद उड़ा रखी है।

अपनी चाय बदनाम हो सकती है,

लेकिन कभी बेवफा नहीं।

Tea Quotes in Hindi

आओ ना, सुबह की चाय पिलाते हैं.!!

मीठे में शक्कर की जगह इश्क मिलाते है।

छोड़ो शायरी… चलो चाय पीते हैं।

कुछ भी नहीं बदला तेरे जाने से…

आज भी मैं मेज पर दो कप चाय रखती हूं।

चाय स्टेटस | Chai Status

अनुभव कहता है जिसका चाय से लगाव रहता है..

उसके दिल में जरुर कोई घाव रहता है।

चाय पे शायरी
Chai Par Shayari

एक ऐसा दिन भी आये मैं तुझे देखता रहूं

और तू मेरे लिए चाय बनाये।

मेरी चाय आज फिर से ज्यादा मीठी हो गई…

कितनी बार कहा है कि

सुबह सुबह तुम याद ना आया करो।

चाय स्टेटस
Chai Par Shayari

बरसात में घुल रही है महक अदरक की

आज बूंदों को भी चाय की तलब लगेगी।

सब कहते हैं – Chai is bad for health.

Me. वो मोहब्बत ही क्या…जो तकलीफ़ ना दे.!

Chai Lover Quotes in Hindi

फुर्सत ही मंहगी है वरना सुकून तो इतना सस्ता है कि

चाय की प्याली में मिल जाता है।

अब मैं तुम्हें नहीं सोचता..!

अब मैं चाय गर्म ही पीता हूं..!!

दर्द क्या होता है उससे पूछो,

जिसकी चाय ठंडी हो जाए।

काश !
मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए..

किसी शाम एक कप चाय तेरे साथ हो जाए.!?

दोस्त ऐसा हो जो बिन कहे चाय पिलाए।

उन्हें बहाने कि तलाश थी हमसे मिलने को,

मौका देख हमने भी बता दिया, हम चाय अच्छी बना लेते हैं।

बैठ जाता हूं वहां

चाय बन रही हो जहां।

सिगरेट के धुंए से इश्क नहीं करना हमें,

कमबख्त चाय बुरा मान जायेगी।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Tea Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:-

One Reply to “Tea Quotes in Hindi | Shayari on Chai | चाय पर शायरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *