Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life | Thoughts for Students

Are you looking for Thoughts in Hindi for Students? Now here available a lot of collection of Good Thoughts for Students School Life that will Inspire their Life. Here Student Thoughts are available on Quotes, Images, Status, and text formate.

Thoughts-in-Hindi-for-Students.jpg
Thoughts in Hindi for Students

Thoughts in Hindi for Students School Life

मनुष्य जीवन चार अवस्था से होकर गुजरता हैं- बचपन, किशोरावस्था, जवानी और बुढ़ापा और उसमे सपूर्ण जीवन का सबसे चंचलता भर समय किशोरावस्था से जवानी तक का होता हैं और इसी बीच होता हैं-“विद्यार्थी जीवन“| विद्यार्थी जीवन बहुत ही उत्तम होता हैं क्योकि व्यक्ति किशोरावस्था से जवानी तक अगर खुद को काबिल बना लेता हैं तो आगे बुढ़ापा बहुत ही शालीनता से कटती हैं|

विद्यार्थी जीवन चंचलता से भरा हुआ हैं| पहली से लेकर दसवी तक पढाई बहुत ही मौज-मस्ती में गुजरता हैं लेकिन उसके बाद जब किशोरावस्था जवानी की और बढती जाती हैं जैसे ही हम ग्यारहवी पहुचते हैं वहां से जीवन एक नया रूप ले लेता हैं|

यही वह समय होता है जब हमें अपने जीवन को एक नया आयाम देना होता है, यही वह पल हैं जो यह तय करता हैं की हम आगे जीवन में किस सीढ़ी को चढ़ने वाले हैं और वास्तविकता यही हैं की यही हमारे पुरे जीवन की नीव रचता हैं|

इसलिए इस पल से गंभीर हो जाये जब तक की आपको अपना लक्ष्य नही मिल जाता अन्यथा अगर यहां भटक गये फिर पूरी जिंदगी वही करोगे को आज तक आपके आस-पास के लोग करते आये हैं|

एक बात याद रखिएगा सभी सफल लोग पूरी तरह लक्ष्य केन्द्रित होते हैं| वे जानते हैं कि वे क्या चाहते हैं और उसे हासिल करने के लिए हर दिन अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करते हैं| लक्ष्यों के बिना आप सब जिंदगी के लहरों पर डूबते उतराते रहते हैं जबकि होने पर आप तीर की तरह उड़कर सीधे निशाने पर पहुच जाते हैं|

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।

आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Thoughts for Students

भीड़ से कुछ अलग करो तभी लोग आपको देखेंगे।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.
Thoughts in Hindi for Students

खुद पर विजय प्राप्त करना

लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।

Read: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये के लिए शायरी

स्वीकार करने कि हिम्मत और सुधार करने कि नीयत हो तो

इंसान बहुत कुछ कर सकता है।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.
Thoughts in Hindi for Students

खामोशी कि तह में छुपा लीजिए

सारी उलझनें

शोर कभी भी मुश्किलों को आसान नहीं करता।

Good Thoughts for Students in Hindi for Motivational

ऊंचाई पर वही पहुंचते हैं

जो बदला नहीं बदलाव लाने कि सोच रखते हैं”।

Thoughts in Hindi for Students

कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सके।

और कोई इतना गरीब भी नहीं कि

अपना आने वाला वक्त न बदल सके।

स्वयं को पढ़ना दुनिया का सबसे कठिन कार्य है।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.
Thoughts in Hindi for Students

एक बात याद रखना

खुद की कमाई से ली गई सुई भी बाप कि कमाई से लिए हुए हीरे से

कई गुना बेहतर है।

Motivational Thoughts for Students

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती

जान तब जाती है जब हमें तैरना नहीं आता।

Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life | Thoughts for Students

मार्गदर्शन सही हो तो

एक नन्हा सा दीपक भी किसी सूरज से कम नहीं !

Read: Krishna Gyan in Hindi with Images

Thought for The Day for Students in Hindi

संकट या तो मनुष्य को तोड़ देती है

या उसे चट्टान जैसे मजबूत बना देता है।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

आज से बेहतर कुछ नहीं

क्योंकि

कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

जिंदगी के किताब के पन्ने मत पलटो

मौका मिलते ही उसे नये रंगों और शब्दों से भरो।

Read: Hindi Chutkule for Whatsapp

Short Thoughts for Students

तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे

अब मेरी तलाश में निकले हैं कश्तियां लेकर

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

मिली है जिंदगी तो मिसाल बनकर भी दिखाइए

वरना

इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते हैं।

कागज अपनी किस्मत से उड़ता है लेकिन पंतग अपनी काबिलियत से

इसलिए

क़िस्मत साथ दे या ना दे परंतु काबिलियत हमेशा साथ देती है।

Shakespeare once said :

I cried when I had no shoes, But I stopped crying when I saw a man without legs..!

Life is full of blessings. Something we don’t value it.

विद्यार्थी के लिए सुविचार (हिंदी)

महानता कभी ना गिरने में नहीं

बल्कि

हर बार गिरकर उठ जाने में है।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

निकले हैं वो लोग

मेरी शख्सियत बिगाड़ने

किरदार जिनके खुद के मरम्मत मांग रहे हैं..!

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

एक ही बात सीखता हूं मैं रंगों से

गर निखरना है तो बिखरना जरुरी है।

Inspirational Thoughts for Students in Hindi

कल साथ रहने के लिए

आज दूरियां जरुरी है !

Inspirational Thoughts in Hindi for Students

ऐसे जियो जैसे कल मरने वाले हो

ऐसे सीखो जैसे हमेशा जीने वाले हो

अहमियत खुद को ज्यादा दो साहब !

दुसरो को देंगे तो आत्मसम्मान खो देंगे।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.
Inspirational Thoughts in Hindi for Students

सारी दुनिया से जीतने वाला बाप

अपनी औलाद के सामने हार जाता है।

Quotes for School Students in Hindi

बड़ी बेशर्म होती है गरीबी

कमबख्त उम्र का भी लिहाज नहीं करती।

तूफान आना भी जरूरी होता है जिन्दगी में

तभी पता चलता है

कौन हाथ पकड़ता है और कौन हाथ छोड़ जाता है

किसी ने पूछा समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए।

एक विद्वान ने जवाब दिया -टांग के बदले हाथ खींचो।

Thoughts for Students life is written on this image.

Best Thoughts for Students

Make your own life

जिन्दगी वह नहीं जो आपको मिलती हैं

जिन्दगी

वह हैं जो आप बनाते हो।

Read: Mahakal Status in Hindi | हर हर महादेव स्टेटस

सफलता की खुशी मनाना अच्छा है

पर उससे ज़रुरी है अपनी असफलताओं से सीख लेना।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

हर छोटा बदलाव

बड़ी कामयाबी का हिस्सा होती है।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

यह निश्चिय करना कि आपको क्या नहीं करना है

उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि यह निश्चिय करना कि आपको क्या करना है।

Motivational Thoughts in Hindi for Students

वक्त तो होता ही है बदलने के लिए

ठहरते तो बस लम्हे हैं।

Inspirational Thoughts in Hindi for Students

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में

बस हम गिनती उसी कि करते है जो हासिल न हो सका।

Inspirational Thoughts in Hindi for Students

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है वो ही इस संसार को बदलता है

जिसने अंधकार, मुसीबत, और खुद से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।

Hindi Thoughts for School Students

खुद पर भरोसा हो तो

आप हर मुसीबत से निकल सकते हैं।

Motivational Quotes in Hindi for Students Written on this image.

जिंदगी जबरदस्त है, इसे जबरदस्ती ना जिए

बल्कि

जबरदस्त तरीके से जिए।

Thoughts-in-Hindi-for-Students-

Short Good Thoughts for Students

Read: Motivational Quotes in Hindi for Students

कामयाब लोग अपने चेहरे पर दो ही चीजें रखते हैं

“मुस्कुराहट ” और “खामोशी “

 Thoughts-in-Hindi-for-Students

‘अवसर ‘ और ‘सूर्योदय ‘ में

एक ही समानता है

देर करने वाले इसे खो देते हैं।

तेरे गिरने में तेरी हार नहीं, तू इंसान हैं, अवतार नहीं

गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग

क्योंकि

जीवन संक्षिप्त है इसका कोई सार नहीं।

Positive Thoughts for Students

अंदर तक तोड़ देते हैं वो आंसू

जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी किसी को बांधा नहीं पहुंचाता

और बाधा पहुंचाने वाला कभी आगे नहीं बढ़ता।

अगर परिस्थितियों पर आपकी पकड़ मजबूत हैं

जो जहर उगलने वाले भी अपना कुछ नहीं बिगाड़ सकते

इतने देर भी मत कर देना की सपने केवल सपने ही रह जाए

और

उम्र निकाल जाए।

Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life

Good Thoughts for Kids

मुझे अकेले चलने में बड़ा मज़ा आता है

ना कोई आगे चलता है ना कोई पीछे छूटता है।

रास्ते कभी खत्म नहीं होते

बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life

आप होशियार हो अच्छी बात हैं

लेकिन

दूसरों को मूर्ख ना समझे ये उससे भी अच्छी बात हैं।

Motivational Thoughts for Student

एक बार अर्जुन से कृष्ण से कहा

इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो की खुशी में पढू तो दुःख हो जाए।

और दुःख में पढू तो खुशी हो

कृष्ण ने लिखा -ये वक़्त भी गुजर जाएगा।

Thoughts-in-Hindi-for-Students
Inspirational Thoughts in Hindi for Students

अक्सर अकेले पन से वहीं गुजरता है

जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।

Thoughts-in-Hindi-for-Students is Written on this images
Inspirational Thoughts in Hindi for Students

Thoughts in Hindi for Students

गलत लोगो की जीत उसी वक़्त तय हो जाती हैं

जब सही लोग चुप हो जाते हैं।

Thoughts-in-Hindi-for-Students is Written on this images
Thoughts in Hindi for Students

रोने से इंसान कमजोर बनता है ?

ये ग़लत हैं

बल्कि

रो रो कर टूटा हुआ इंसान ही

सबसे मजबूत बनता है।

यूं ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां

रब ने भी किस्मत के आगे मेहनत लिखी हैं।

Thoughts in Hindi for Students

Thoughts on Study

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो

सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ देते हैं।

चल जिन्दगी नई शुरुवात करते हैं

जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से करते हैं।

जब तालाब भरता है

तब मछलियां चिटियों को खाती हैं।

और

जब तालाब खाली होता हैं

तो चींटियां मछलियों को खाती हैं।

मौका सबको मिलता है

बस अपनी बारी का इंतजार करो।

Student Thought in Hindi

मिली हैं जिन्दगी तो कोई मकसद भी रखिए।

सिर्फ सांसे लेकर वक़्त गवाना ही जिन्दगी नहीं हैं।

Thoughts-in-Hindi-for-Students is Written on this images
Inspirational Thoughts in Hindi for Students

देर लगेगी मगर सब सही होगा।

हमें जो चाहिए वहीं मिलेगा। मेरी मानो दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं।

इंसान को कभी कभी चोट लगनी चाहिए।

तब उसे पता चलता है कि वह युद्ध में खड़ा हैं।

Inspirational Thoughts in Hindi for Students

जो आपको काबिल नहीं समझते आज कल

अपने लिए कुछ ऐसा करो की वहीं अपने काबिलियत के बारे में लोगो को कहे।

स्टीव जॉब्स कहते हैं

अमीर आदमी होना मेरे लिए मायने नहीं रखता।

रात में होते वक़्त यह कहना कि मैंने आज कुछ शानदार किया हैं।

Good Thoughts in Hindi for Students

अपनी प्रतियोगिता हमेशा अपने से ताकतवर लोगो से किया करो

जीते तो महारथी और हारे तो सीख मिलेगी।

जिम्मेदारियां सिर्फ इंसान को ही नहीं

बल्कि

उसके सपनों को भी तोड़ देती हैं।

किसी की कीमत यह हैं

की

आप उसके बदले में कितनी जिन्दगी लगा देते हैं।

सत्य की नीव डगमगाती जरूर हैं

लेकिन डूबती नहीं।

चाणक्य नीति –

असफल होने से बचें।

चाणक्य कहते हैं – जीवन में किसी मोड़ पर पैसों को कमी होने पर अपनी आर्थिक स्थिति

किसी को नही बताना चाहिए।

हमें अपने घर की बाते घर तक ही सीमित रखना चाहिए।

अगर हमारा अपमान होता है तो उसकी चर्चा किसी के साथ नहीं करना चाहिए।

अपने दुख दर्द को दूसरों से साझा करते ही हम खुद का नुक़सान कर देते हैं।

Today’s Thought for Students

चेहरे सिर्फ क्रीम से नहीं चमकते

बस दिल में खुशी होनी चाहिए।

संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि

संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है

सफलता के बाद तो सारी दुनियां साथ होती है।

अच्छा बनना हैं तो अपने मां बाप और रब के नजरो में अच्छे बनो

दुनियां वालो का क्या हैं।

वो तो आपके तरक्की में भी जलेंगे और नाकामी पे भी हसेंगे।

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि

जो लोग तुम्हे Contact list में नहीं रखना चाहते

वो एक दिन तुम्हे गूगल पर search करे।

सफलता एक घटिया शिक्षक हैं

जो लोगो में यह सोच विकसित कर देता है कि

वो असफल नहीं हो सकते।

Study Thoughts in Hindi

अकेले ही लड़नी पड़ती हैं जिन्दगी को जंग

सलाह देने वाले बहुत है पर साथ देने वाले कोई नहीं।

संघर्ष थकाता जरूर हैं

लेकिन हमें सुंदर और अन्दर से मजबूत भी बनाता है ।

कुछ देर ही खामोशी हैं फिर शोर आएगा।

तुम्हारा तो सिर्फ वक्त आया है।

हमारा दौर आएगा।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Thoughts in Hindi for Students हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *