Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Youth on Life, Love, and Success

Are you Looking for the Swami Vivekananda Quotes in Hindi? So this place is for you. Here is a lot of collection of Swami Vivekananda Quotes and Thoughts in Hindi. Vivekananda is a youth icon of youngsters. He has always inspired the youth to wake up and move towards the goal.

Here we published the best quality of content for Swami Vivekananda Thoughts in Hindi as your requirement. Now visit here! We hope you will be satisfied with us.

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

स्वामी विवेकानंद युवाओं के यूथ आइकॉन हैं और यही कारण हैं कि पूरा भारत वर्ष उसके जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाता हैं। विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था।

“स्वामी विवेकानंद” नाम उनकों उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मलेन में आपने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया, तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पुरे विश्व में किया। आपने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है

तो जहर उगलने वाला भी

आपका कुछ नही बिगाड़ सकता।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

हम हमेशा अपनी कमज़ोरी को अपनी शक्ति

बताने की कोशिश करते हैं,

अपनी भावुकता को प्रेम कहते हैं और अपनी

कायरता को धैर्य।

तुम फ़ुटबाल के जरिये

स्वर्ग के ज्यादा निकट होगे बजाये

गीता का अध्ययन करने के.

दिल और दिमाग के टकराव में

दिल की सुनो.

पढ़ने के लिए जरूरी है -एकाग्रता। एकाग्रता के लिए जरूरी है -ध्यान।

ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है।

Swami vivekanada quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

स्वतंत्र होने का साहस करो.

जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक

जाने का साहस करो,

और उन्हें अपने जीवन में उतारने का

साहस करो

किसी दिन, जब आपके सामने कोई

समस्या ना आये –

आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप

गलत मार्ग पर चल रहे हैं.

सबसे बड़ा धर्म है

अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना.

स्वयं पर विश्वास करो

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

हर काम को तीन अवस्थाओं से गुज़रना होता है

– उपहास, विरोध और स्वीकृति।

Swami Vivekananda Suvichar

भय और अपूर्ण वासना ही

समस्त दुःखों का मूल है।

बल ही जीवन है और दुर्बलता मृत्यु।

अगर स्वाद की इंद्रिय को ढील दी,

तो सभी इन्द्रियां बेलगाम दौड़ेगी।

संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है,

असंभव से भी आगे निकल जाना।

Swami Vivekananda Suvichar

धन्य हैं वो लोग जिनके शरीर

दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं

शिक्षा का अर्थ है उस पूर्णता को व्यक्त करना

जो सब मनुष्यों में पहले से विद्यमान है।

Swami Vivekananda Motivational Quotes in Hindi

किसी चीज से डरो मत। तुम अद्भुत काम करोगे।

यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है।

Swami Vivekananda Hindi Quotes

शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है

विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है

प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है

धर्म कल्पना की चीज नहीं है, प्रत्यक्ष दर्शन

की चीज है।

जिसने एक भी महान आत्मा के दर्शन कर लिए

वह अनेक पुस्तकी पंडितों से बढ़कर है।

अनेक देशों में भ्रमण करने के पश्चात् मैं इस

निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि

संगठन के बिना संसार में

कोई भी महान एवं स्थाई कार्य नहीं किया

जा सकता।

Vivekananda thoughts in Hindi
Swami Vivekananda Hindi Quotes

शिक्षा क्या है ?

क्या वह पुस्तक-विद्या है ? नहीं। क्या वह नाना प्रकार का ज्ञान है ? नहीं,

यह भी नहीं।

जिस संयम के द्वारा इच्छाशक्ति का प्रवाह और विकास

वश में लाया जाता है और वह फलदायक होता है, वह शिक्षा कहलाती है।

Swami Vivekananda Inspirational Thoughts in Hindi

धर्म ही हमारे राष्ट्र की जीवन शक्ति है। यह शक्ति जब तक सुरक्षित है,

तब तक विश्व की कोई भी शक्ति हमारे राष्ट्र को नष्ट नहीं कर सकती।

Swami Vivekananda Hindi Quotes

पीड़ितों की सेवा के लिए आवश्यकता पड़ने पर हम अपने मठ की भूमि तक भी बेच देंगे।

हजारों असहाय नर नारी हमारे नेत्रों के सामने कष्ट भोगते रहें और हम मठ में रहें, यह असम्भव है।

हम सन्यासी हैं, वृक्षों के नीचे निवास करेंगे और भिक्षा मांगकर जीवित रह लेंगे।

हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,

इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं।

शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है।

यह अग्नि का दोष नहीं है।

Vivekanand Thoughts in Hindi
Swami Vivekananda Hindi Quotes

हम भगवान को खोजने कहां जा सकते हैं अगर उनको

अपने दिल और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।

स्वामी विवेकानंद कोट्स इन हिंदी

यही दुनिया है,

यदि तुम किसी का उपकार करो,

तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे।

किन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को बंद कर दोगे,

वे तुरन्त तुम्हें बदमाश

प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे।

वह नास्तिक है,

जो अपने आप में विश्वास नहीं रखता।

Vivekananda Quotes in Hindi

यह देश धर्म, दर्शन और प्रेम की जन्मभूमि है।

ये सब चीजें अभी भी भारत में विद्यमान है।

मुझे इस दुनिया की जो जानकारी है, उसके बल पर दृढतापूर्वक कह सकता हूं कि

इन बातों में भारत अन्य देशों की अपेक्षा अब भी श्रेष्ठ है।

हमे ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का

निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े,

बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैर पर

खड़ा हो सके।

अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है।

जब तक जीवन है सीखते रहो।

Vivekananda Thoughts in Hindi for Youth

Great Quotation in Hindi by Swami Vivekananda

प्रेम विस्तार है, स्वार्थ संकुचन है। इसलिए

प्रेम जीवन का सिद्धांत है।

वह जो प्रेम करता है जीता है। वह जो स्वार्थी है मर रहा है।

इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो,

क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है।

वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए

सांस लेते हो।

मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की

किरणों के समान हैं।

जब वो केन्द्रित होती हैं, चमक उठती हैं।

किसी की निंदा ना करें।

अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं,

तो ज़रुर बढाएं।

अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये,

अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये,

और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।

अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे,

तो इसका कुछ मूल्य है।

अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है और

इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये

उतना बेहतर है।

इच्छा का समुद्र हमेशा अतृप्त रहता है।

उसकी माँगे ज्यों-ज्यों पूरी की जाती है,

त्यों-त्यों और गर्जन करता है।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Youth

यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक

विस्तार से पढ़ाया और

अभ्यास कराया गया होता,

तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का

एक बहुत बड़ा हिस्सा

गायब हो गया होता।

Swami Vivekananda Quotes Images in Hindi

Swami Vivekananda Quotes in Hindi on Life
Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi on Success
Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi on Success
Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Quotes of Vivekananda in Hindi

अभय हो !

अपने अस्तित्व के कारक तत्व को समझो,

उस पर विश्वास करो।

भारत की चेतना उंसकी संस्कृति है।

अभय होकर इस संस्कृति का प्रचार करो।

सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं

और फिर भी सच तो वही रहता है

जितना हम दूसरों के साथ अच्छा करते हैं

उतना ही हमारा हृदय पवित्र हो जाता है

और भगवान उसमें बसता है

यदि संसार में कहीं कोई पाप है तो

वह है दुर्बलता।

हमें हर प्रकार की कमजोरी या दुर्बलता को

दूर करना चाहिए।

दुर्बलता पाप है,

दुर्बलता मृत्यु के समान है।

दुनिया एक महान व्यायामशाला है,

जहाँ हम खुद को

मजबूत बनाने के लिए आते हैं।

जब तक करोड़ों लोग भूखे और अज्ञानी रहेंगे,

मैं उस प्रत्येक व्यक्ति को

विश्वासघाती मानूंगा

जो उनकी कीमत पर शिक्षित हुआ है

और उनकी ओर

बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है।

आप अपने को जैसा सोचेंगे,

आप वैसे ही बन जाएंगे।

यदि आप स्वयं को कमजोर मानते हैं तो

आप कमजोर ही होंगे।

और यदि आप स्वयं को मजबूत सोचते हैं

तो आप मजबूत हो जाएंगे।

Swami Vivekananda Suvichar | स्वामी विवेकानंद सुविचार

दिन-रात अपने मस्तिष्क को, उच्चकोटि के विचारो से भरो।

जो फल प्राप्त होगा वह निश्चित ही अनोखा होगा।

मनुष्य जितना अपने अंदर से करुणा, दयालुता

और प्रेम से भरा होगा,

वह संसार को भी उसी तरह पायेगा।

कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए

कुछ असंभव है।

ऐसा सोचना सबसे बड़ा अधर्म है।

अगर कोई पाप है, तो वो यही है, ये कहना कि

तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।

जहां दुर्बलता और जड़ता है, वहां क्षमा का

कोई मूल्य नहीं,

वहां युद्ध ही श्रेयस्कर है।

जब तुम यह समझो कि सरलता से तुम विजय

प्राप्त कर सकते हो तभी क्षमा करना।

संसार युद्ध क्षेत्र है।

युद्ध करके ही अपना मार्ग साफ करो।

लगातार श्रम करना ही

आपकी सफलता का साथी है,

इसलिए श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं।

श्रम एक अपराधी भी करता है, लेकिन

उसका लक्ष्य सिर्फ किसी को

नुकसान पहुंचाना या फिर किसी की

जान लेना ही होता है।

एक विचार लो.

उस विचार को अपना जीवन बना लो

उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो,

उस विचार को जियो.

अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर

हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो,

और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो.

यही सफल होने का तरीका है.

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Students

केवल उन्हीं का जीवन, जीवन है

जो दूसरों के लिए जीते हैं।

अन्य सब तो जीवित होने से अधिक मृत हैं।

लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा,

लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,

तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,

परंतु तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न होना।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

वेदान्त कोई पाप नहीं जानता,

वो केवल त्रुटी जानता है.

और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी

यह कहना है कि तुम कमजोर हो,

तुम पापी हो, एक तुच्छ प्राणी हो,

और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है

और तुम ये -वो नहीं कर सकते.

हम जो बोते हैं वो काटते हैं।

हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं।

जितना बड़ा संघर्ष होगा,

जीत उतनी ही शानदार होगी।

Swami Vivekananda Suvichar
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Quotes on Success in Hindi

जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें

आशीर्वाद दो।

सोचो, कि तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर

निकालकर वो तुम्हारी

कितनी मदद कर रहे हैं।

उठो, जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति

ना हो जाये

तब तक मत रुको।

Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

जिस शिक्षा से हम

अपना जीवन निर्माण कर सके,

मनुष्य बन सके ,चरित्र गठन कर सके और

विचारों की सामंजस्य कर सकें।

वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है।

महात्मा वो है,

जो गरीबों और असहाय के लिए रोता है

अन्यथा वो दुरात्मा है

एक समय में एक काम करो,

और ऐसा करते समय

अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और

बाकी सब कुछ भूल जाओ।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi on Love, life, and Success
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

Swami Vivekananda Slogan in Hindi | विवेकानंद स्लोगन

वही लोग अच्छा जीवन जीते हैं

जो दूसरों के लिए जीते हैं

ज्ञान का प्रकाश सभी अंधेरों को

खत्म कर देता है।

इस दुनिया में सभी भेद -भाव किसी स्तर के हैं,

ना कि प्रकार के,

क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है.

परोपकार धर्म का दूसरा नाम है

परपीड़ा सबसे बड़ा पाप

दिन में कम से कम एक बार खुद से

जरूर बात करें

अन्यथा आप एक उत्कृष्ट व्यक्ति के साथ

एक बैठक गँवा देंगे।

आकांक्षा, अज्ञानता, और असमानता

– यह बंधन की त्रिमूर्तियां हैं।

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते

तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते।

Swami Vivekananda HD Images

Swami Vivekananda Quotations in Hindi
Swami Vivekananda slogan
Vivekanad Quotes in Hindi

Vivekananda Quotes in Hindi

जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,

ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये,

नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है।

दुनिया क्या सोचती है उन्हें सोचने दो,

आप अपने इरादे में मज़बूत रहो,

दुनिया एक दिन तुम्हारे क़दमों में होगी

Swami Vivekananda Quotes in Hindi

ज्ञान स्वयं में वर्तमान है,

मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।

जब तक जीना, तब तक सीखना,

अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

कभी भी बड़ी योजना का हिसाब मत लगाओ,

धीरे धीर शुरू करें,

अपनी ज़मीन बनाये और धीरे धीरे उसे बढ़ाएं

Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Youth

पवित्रता, धैर्य ,और उद्यम

-ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं।

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Swami Vivekananda Quotes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:-

One Reply to “Swami Vivekananda Quotes in Hindi for Youth on Life, Love, and Success”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *