Happy Birthday Dost! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये | Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend. दोस्तों! जन्मदिन साल में एक बार आता हैं और इस समय दोस्त को Happy Birthday Wish ना करो तो साले ! की मुह ही फूल जाती…| सही भी हैं, जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए पुरे साल का सबसे अहम् दिन होना हैं|
जितना तो बन्दा New Year में खुश नही होता उससे ज्यादा चमक उसके चहरे पर आज होती हैं| जन्मदिन बहुत ही खास होती हैं, यही वह दिन होता हैं जब आप दुनियां में आते हो और निरंतर वक़्त हालात और उम्र के साथ आगे बढ़ते जाते हो|
लेकिन ये बात और ख़ास हो जाती हैं की आज आपके Friend का Birthday हैं| देख यारा! दुनियां में आने से पहले ही अपने को सब रिश्ते मिल जाते हैं| लेकिन एक साला Kamina Friend! ही होता हैं जो मुश्किल से मिलता हैं और मिलता हैं जो कभी छोड़ता नही|क्योकि साले को जिंदगी तो अपनी ही बिगाड़नी होती हैं|
चाहे लाख बुरे हो लेकिन सब साले जीगर के टुकड़े होते हैं| कुछ तो बात है साले में जो मरने-मारने पे उतर आता हैं| कोई नही, जैसे भी हो लेकिन आज साले को Birthday Wish करना है|
Happy Birthday Wishes
जन्मदिन बेहद खुबसूरत दिन हैं कोशिश करे आज के दिन सबसे से ज्यादा अपने परिवार और दोस्तों को समय दो| पैसा तो रोज कमाना हैं दोस्त! लेकिन आज बहुत खास हैं आपके लिये भी और आपके दोस्तों के लिए भी खूब मौज-मस्ती करो| लेकिन कुछ ऐसा जरुर करो जो हमेशा से आपकी इच्छा रही हैं जैसे जीवन में कुछ अलग करने की|
सुबह से उठो और एक निर्धारित समय तक अपने साल भर का पूरा लक्ष्य बनाओ जितना सोचें हो सबको Note Down करो| प्रतिदिन का लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करो और करो ही करो| एक बात और दोस्त! एक पेड़ जरुर लगाना और कम से कम एक भूखे को खाना खिलाना साथ में बन सके तो उसे एक कपड़े दे देना अपने पुराने कपड़े ही सही मगर जरुर देना| दोस्त! जो तुम्हारे लिए पुराने हैं उसके लिए वो नया हैं|
हम खुश रहो ! हमारे पास उतना हैं जो बहुतों को नशीब नही हुआ|
Here Collection of 100+ Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend. Best Ever Happy Birthday Wishes Images, Messages, SMS, Greeting, Status, and Birthday Quotes in Hindi for Friends, Brother, Sister & Lover.
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend
हमारी तो दुआ हैं कोई गिला नही
वो फूल जो आज तक खिला नही
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक
किसी को कभी मिला नही..!
आसमान की बुलंदियों पर
नाम हो आपका
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में
पर ईश्वर करें
सारा जहान हो आपका…
?जन्मदिन की बहुत -बहुत शुभकामनायें?
हमारे लिये खास है
आज का दिन
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको
इस जन्मदिन..!
?जन्मदिन की बधाई हो?
हर मुश्किल आसान हो, हर पल में खुशियाँ हो
हर दिन आपका खबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो
हर दिन मेरी यही दुआ हो
ऐसी ही आपका हर जन्मदिवस हो
जन्मदिन की बधाई मेरे यार !
जीवन पर लिखे गए खुबसूरत सुविचार जो आपकी जिंदगी बदल दे|
एक दुआ माँगते है हम
अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
?Happy Birthday?
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र
तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ,
हर ख्वाहिश कबूल हो।
?जन्मदिन की बधाई?
जन्मदिन के शुभ अवसर पर भेंट करू
क्या उपहार तुम्हे
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना
लाखो लाखो प्यार तुम्हे
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
मेरे यार तुम्हे
Happy Birthday Yara !
हस्ते दिलो मेें ग़म भी है
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है
दुआ करते हैं
आपकी हसी कभी न रुके
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने
हम भी है.
जन्मदिन मुबारक. दोस्त !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको
अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाये होंगे आंसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
दूर है तो क्या हुआ
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है
हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो
Must Read: 100+ Gym Fitness & Workout Motivation Quotes and Status With Images
आसमान की बुलंदियों पर
नाम हो आपका
चाँद की धरती पर मुकाम हो
आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनियां में
पर ईश्वर करे
सारा जहान हो आपका
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
कैसे करूं शुक्रिया
उसका इस दिन के लिए
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते
बस मेरी हर दुआ है
तेरी लंबी उम्र के लिए !
Happy Birthday मित्र !
तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ मैं
उस खुदा का
जिसने मुझे तुझसे मिलाया.
जन्मदिन मुबारक हो
खुदा बुरी नजर से बचाए
आपको
चाँद सितारों से सजाए आपको
गम क्या होता हैं
ये आप भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको
Happy Birthday मेरे यार !
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतना खुश रहे की
हर ख़ुशी
आप की दीवानी रहे.
जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
Read More: Best Motivational Quotes in Hindi.
Life का हर Goal रहे
आपका Clear
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो
Without any Tear
Enjoy your day My Dear
?HAPPY BIRTHDAY?
Happy Birthday Wishes Images
Happy Birthday Cake Photo
Happy Birthday Cake Image
Read: Har Har Mahadev Status | Mahakal Status in Hindi
Happy Birthday Messages in Hindi
एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी
पुरे ईमान से
सब हसरते पूरी हो
आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
Happy Birthday मेरे यार !
फूलों ने अमृत का
जाम भेजा हैं
तारों ने गगन से सलाम भेजा हैं
खुशियाँ भरी हो
जन्मदिन आपकी
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं
जन्मदिन की बधाई !
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जाए
अपनों से मिल के
आपका मन खिल जाए
चहरे का दुःख कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर
मेरी दिल से शुभकामनायें..!
Read: राधे कृष्ण स्टेटस हिंदी में जो जीवन जीने की कला सिखाती हैं!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
हर गम से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी
हमेशा आपके पास वो इंशान रहे
Happy Birthday to You !
ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से
आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधा दिल और जान से
Happy Birthday to you.
Birthday हैं आपका
देते हैं हम यह दुआ
एक बार जो मिल जाएँ हम,
होंगे ना कभी जुदा
जान लुटा देंगे तुझपे हैं यह अपना इरादा
साथ देंगे जीवन भर का
यह हैं अपना वादा..!
बार -बार दिन ये आये, बार -बार दिल ये गाये
तूम जिओ हजारो साल
ये मेरी हैं आरजू
हैप्पी बर्थडे टू यू !
Happy Birthday to You!
Happy Birthday Wishes SMS in Hindi
यहीं दुआ करता हूँ खुद से
आपकी जिंदगी में
कोई गम ना हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ
चाहे उसमे शामिल हम ना हो
हैप्पी बर्थ -डे टू यू..!
ईश्वर ने हमें जीवन का उपहार दिया हैं
ये हम पर निर्भर करता हैं की
हम स्वयं को अच्छी तरह जीने का तोहफा दे !
जन्मदिन की शुभकामनायें !
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई हैं
आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक !
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
यह शुभदिन आये हर साल
तुम जिओ हजारों साल,बस यही हैं मेरी आरजू
हैप्पी बर्थडे टू यू..!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबो पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ हैं मेरी
सितारों की रोशनी खुदा आपकी तक़दीर बना दे
Happy Birthday to you !
Must Read: सफल जीवन के लिए लिखी गयी कहानियां|
ऐसा हो Birthday तुम्हारा
दुःख ना आये
कभी दोबारा
खुशियों के हो नज़ारे चारो ओर
हम पी कर मचाये
शोर ही शोर
जन्मदिन की बधाई !
शुक्रियां ऐ दोस्त !
मेरी जिंदगी में आने के लिए
हर लम्हे तो इतना खुबसूरत बनाने के लिए
तू हैं तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया हैं
शुक्रियां मुझे इतना खुशनसीब
बनाने के लिए
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
जन्मदिन की बधाई दोस्त !
Happy Birthday Shayari in Hindi
तोहफा ऐ दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ
ये पूछे मैंने यार सारे
जिंदगी तेरे नाम लिख दू तो लगता कम हैं
दामन से भर दू
हर पल खुशियों से तुम्हारे
भीगे मौसम की खुशबु हवाओ में हो
आपके साथ का अहसास
इन फिजाओ में हो
यू ही सदा रहे आपके होठो पे मुस्कराहट
इतना असर मेरी दुआओं में हों
हो पूरी दिल की ख्वाहिशे आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मागों एक तारा
और खुदा बरसा दे आसमा सारा
जन्मदिन मुबारक..!
Read: Thoughts in Hindi for Students that will Inspire their Life
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे
आपके निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता हैं यही दुआ
बार बार आपको
हस्ते रहे आप करोड़ो के बीच
खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हजारों के बीच
जैसे रहता हैं सूरज आसमानों के बीच..!
Wishing You a very very Happy Birthday to you
तुम्हारे जन्म के दिन ये दुआ हैं हमारी
आसमान में जीतने सितारे हो
उतनी उम्र हो तुम्हारी !
जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
Hindi Birthday Wishes | जन्मदिन की बधाई हिंदी में
तमन्ना करते हो
आप जिन खुशियों की वह खुशियाँ आपके क़दमों में हो
ईश्वर आपको वह सब हकीकत में दे
जो सोचा आपने सपनों में हो
ख्वाहिशों के समुन्दर के सब मोती
तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाहे हमसफ़र
तेरे हरदम करीब हो
कुछ यू उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम की
तेरी हर दुआ
हर ख्वाहिश कबूल हो !
जन्मदिन की बधाई !
हर पल खुशबु से खिले
चमके सदा दिन रात तेरे
खुद को कभी तनहा ना समझ ना
मेरी दुआ हैं साथ तेरे !
आपका जन्मदिन हैं ख़ास
क्योकि
आप होते हैं सबके दिल के पास और
आज पूरी हो आपकी हर आस
आपकी जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हो जुदा
खुदा की रहमतों में कभी
कमी न आये
आपके होठों की ये मुस्कुराहट न जाये
Read: Funny Jokes in Hindi for Whatsapp Images
तमन्नाओ से भरी हो आपकी जिन्दगी
ख्वाहिशों से भरा हर पल
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे आपको
ये आने वाला कल !
हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको
हर लम्हा और हर पल
कुछ खास दे आपको
उगता हुआ सुरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई..!
आपका यह जन्मदिन शुभ हो यह अनूठा दिन
स्वस्थ शरीर, धन धान मिले
यश,आनंद, प्रतिष्ठा, मान मिले
मीत सखा, सगे अपने, सब प्यार करे
जीवन के हर एक पल में आन बान और शान मिले !
हमारी असीमित शुभमनाएं !
Happy Birthday Status Hindi
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में
आपका जन्मदिन आ जायेगा
सोचा अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दू
वरना बाद में बाजी
कोई और मार जायेगा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
भगवान बुरी नजर से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम क्या होता हैं ये आप भूल ही जाओ
ईश्वर जिंदगी में इतना हँसाए आपको
जन्मदिन की बधाई !
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल
खुशबु दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नही
ऊपर वाला
हजार खुशियाँ दे आपको
दुआ हैं की कामयाबी के हर शिखर पे
आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनियां का
सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना ऐ दोस्त !
हमारी दुआ हैं की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Funny Birthday Wishes for Best Friend
ना आसमान से टपकाए गए हो
ना ऊपर से गिराए गए हो
कहाँ मिलते हैं
आप जैसे दोस्त
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
Happy Birthday to You.
तुम्हारे इस जन्मदिन पर
मैं दुआ करता हूं
कि तुम अपनी जवानी ईमानदारी के साथ गुज़ारो,
धीरे धीरे खाओ और
अपनी उम्र के बारे में
झूठ बोलना भी सीख जाओ।
जन्मदिन मुराबक हो दोस्त !
जिनके बर्थडे कल हैं
या आज है या कल होंगे
या आने वाले हैं
या गुजर चुके हैं
उन सभी को मेरी तरफ से…
जन्मदिन मुराबक !
एक और साल जीवित बने
रहने के लिए बधाई।
Happy Birthday to you !
मैं तुम्हारे सफेद बालों का दिल से
सम्मान देता हूँ।
उम्मीद हैं निरंतर आपकी बढ़ती उम्र के साथ साथ
और भी घने होते जायेंगे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Funny Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend
Short Funny Birthday Wishes Hindi for Whatsapp
मैं तुम्हारे लिए एक महंगा गिफ्ट लेने जा रहा था
कि तभी अचानक मुझे
ख्याल आया की तुम अब बूढ़े हो चुके हो।
मैं तुम्हें पिछले जन्मदिनों पर
भी बहुत सारे गिफ्ट दे चुका हूं।
इसलिए इस बार मैं अपनी दुआएं और
प्यार तुम्हे भेज रहा हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
क्या तुम सचमुच बर्थडे का अर्थ जानते हो ?
इसका अर्थ होता है कि तुम बूढ़े और बुद्धिमान
होते जा रहे हो।
लेकिन लगता यह है कि तुम बुद्धिमता को भूलकर
बुढ़ापे में ज्यादा रहते हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं हर बार तुम्हारे लिए तोहफा लाना भूल जाता हूँ
लेकिन मैं जानता हूँ कि
तुम मेरे शुक्रगुजार रहते हो क्योंकि
केक काटते वक़्त
मैं हर बार तुम्हारे साथ होता हूँ।
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक।
Funny Birthday Wishes for Friend
इस जन्मदिन पर मैं दुआ करता हूँ
कि तुम सदा जवान रहो,
तुम्हें एक खूबसूरत पत्नी का साथ मिले
तुम्हारे ढेरों बच्चे पैदा हों और
तुम सब हमेशा डबलरोटी खाओ।
आज के इस जन्मदिन पर
जब तुम बूढ़े हो रहे हो
तो मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारे सिर पर
जल्द सफ़ेद बाल भी उग आएं।
ऊपरवाला तुम्हारी बुद्धि में भी
कुछ इजाफा करे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Happy Birthday Wishes in Hindi for Friend हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|