If you are looking for Hindi Short Moral Stories. so the collection is available here. Here is the big collection of Moral Stories In Hindi. Below we are sharing very Interesting Short Moral Stories are written in Hindi. Now today’s our Story is “ जिंदगी के पत्थर,कंकड़ और रेत ” We hope you will like this Hindi Story Collection.
मित्रों! यह एक ऐसा Website है जहां हम रोज एक ऐसे ही Hindi Short Moral Stories Share करते हैं! जो व्यक्ति को एक नैतिक सीख देती है और जीने की कला सिखाती है|
दोस्तों इसमें प्रेषित सभी Moral Stories पाश्चात्य काल के किसी न किसी दैनिक जीवन में घटित घटना से संबंधित है! या फिर लोगों द्वारा कथित तौर पर कही गई है| जो आज निश्चित तौर पर हमारे दैनिक जीवन में घटित होती है!
So Friends! Today’s our
INTERESTING MORAL STORY
“ जिंदगी के पत्थर,कंकड़ और रेत ”
एक बार स्कूल के अध्यापक कुछ सामानों के साथ class पर पंहुचा। और class में पहुँच कर लाये हुए शीशे की जार ,पत्थर के बड़े -बड़े टुकड़ो , कंकड़ के छोटे-छोटे टुकड़ो और रेत को सामने मेंज पर रख दिया। सारे छात्र उसको देख कर प्रश्न किया की सर आप ये क्या कर रहे हो ?
फिर अध्यापक ने उस खाली शीशे के जार को लिया और उसमे पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़ो को डाले ,फिर उन्होंने सभी छात्रों से पूछा कि क्या शीशे का जार पूरा भर गया है ?
और सभी छात्रों ने उत्तर दिया “हाँ” !
तब अध्यापक ने उस जार को हिलाते हुए छोटे-छोटे कंकड़ के टुकड़ो को उस पर और डाले ,सभी कंकड़ जार पर settle हो गए। उन्होंने फिर से सभी छात्रों को एक बार और पूछा कि क्या जार भर गया है ?
सभी ने फिर से उत्तर दिया “हाँ” !
अध्यापक ने अब रेत को निकाला और जार पर डाले जार पर बची-खुची जगह थी वह भी रेत से भर गई ,फिर से उन्होंने सभी छात्रों को एक बार फिर से पूछा कि क्या जार भर गया है ?
सभी ने फिर से उत्तर दिया “हाँ” !
Must Read: Hindi Short Moral Stories
फिर अध्यापक ने सभी छात्रों को समझाते हुए बताया कि ये जार आपकी life को represent करता है ।
ये बड़े-बड़े पत्थर आपके जीवन की ज़रूरी चीजें हैं- जैसे आपके बच्चे,आपका परिवार ,आपका स्वास्थ्य,और आपका जीवन साथी,ये अगर रहे और बाकी सारी चीजें ना रहे तो भी आपका जीवन पूर्ण रहेगा। तथा कंकड़ कुछ अन्य चीजें हैं जो matter करती हैं- जैसे कि आपका घर, आपकी job, इत्यादि पर और रेत आपकी जिंदगी के बाकी छोटी-मोटी चीजें है।
अगर आप शीशे के जार को रेत से पहले से ही भर देंगे तो कंकडों और पत्थरों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। यही आपकी जिंदगी के साथ होता है। अगर आप अपना सारा समय और मेहनत छोटी-छोटी चीजों में लगा देंगे तो आपके पास कभी उन चीजों के लिए समय नहीं रहेगा जो आपके लिए जरुरी हैं।
पहले आपको अपना वक्त पत्थरों पर देना चाहिए । ऐसी चीजें जो आपकी जिंदगी पर सचमुच matter करती हैं तथा अपनी priorities set कीजिये बाकी चीजें बस रेत हैं।
Moral:
जिंदगी तो आसान ही होती हैं लेकिन हम इसे मुश्किल बना देते हैं।
धन्यवाद!
मित्रो आज की हमारी स्टोरी “ जिंदगी के पत्थर,कंकड़ और रेत ” कैसे लगी और आपने क्या सिखा हमें comment में जरूर बताये! यदि आपके पास भी ऐसी ही Hindi Short Moral Stories हैं तो आप हमें Gmail में जरुर भेजे उसे आपके फोटो और नाम के साथ हमारे Website के द्वारा लोगो तक पहुचाएंगे|
Gmail Id:- shareknowledge98@gmail.com
और दोस्तों इस तरह के शॉर्ट रोचक स्टोरी पढ़ने के लिए हमारे Website:- www.thoughtsguruji.comके साथ जुड़े रहिए |इसे अपने अपनों को भी पढ़ाइए,बताइए और सुनाइए |