If you are searching for the Raksha Bandhan Jokes in Hindi then this is the perfect place for you. Here we shared with the best design the Raksha Bandhan Funny Quotes in Hindi as you want.
Here available the best quality of content usually, as your require. Visit Here! We hope you will be satisfied with us.
इस पोस्ट में साझा की गयी किसी भी उद्धरण और छवि का उद्देश्य भाई-बहन के अविरल निर्मल प्रेम को कठोर पहुचाना नही हैं।यह सिर्फ हंसी मजाक के नोक झोक के लिए बनायीं गयी हैं। क्योकि वर्तमान में भाई बहन के बीच ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती रहती हैं।यह रिश्तो को और भी मजबूत और यादगार लम्हे बना जाती हैं।
IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं कृपया यहाँ से किसी भी इमेजेज को अपने वेबसाइट में पब्लिश करने की कोशिश न करे, यह गूगल के और इस वेबसाइट के पालिसी के खिलाप हैं।
आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे यह एक दंडनीय अपराध हैं इसके लिए गूगल आपको पेनल्टी भी दे सकता हैं। THANK YOU!
Raksha Bandhan Jokes in Hindi
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियाँ तुम्हारे चारो ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो
To my extremely lovable (but kanjus) brother…
Just kidding as always.
पत्नी – आज शाम को आते समय कुछ राखियाँ लेते आना?♀️
पति – मैं क्युं लाऊ तेरे भाई के लिये ??♂️
पत्नी – मेरे भाई के लिये नहीं, ?
वो मेरी तीनों ??♀️?♀️ सहेलियाँ आ रही है उनके लिये
वो तुम्हें राखी बांधेगी?????
पति underground है ।???
ना तोप से ना तलवार से
बंदा डरता हैं तो बस राखी के त्यौहार से।
जली ? को आग कहते है
बुझी को राख कहते है,
जिसे पहन कर लड़को की उम्मीद तुट जाती है,
उसे राखी कहते है ।???
Read: 100 Funny Jokes in Hindi for Whatsapp Images | Hindi Chutkule for Whatsapp
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी। ?
फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हज़ारों में “Teri” बेहना हैं …।। ?
Raksha Bandhan Funny Quotes
हर लड़की ? तेरे लिये बेकरार है,
हर लड़की को तेरा ही इन्तजार है,??
.
ओये, ? अपने आप को इतना स्मार्ट मत समझ,मै तो बस ये बोल रहा था?
कुछ दिन बाद राखी क्या त्योहार है…????
भाग भाई भाग, तेरे लूटने का दिन आ गया। ? ?
उम्मीदों की मंजील ढहे गई,
ख्वाबों की दुनिया बहे गई, ओये ! तेरी क्या इज्जत रह गई,
एक जक्कास आईटम ? तेरे को,
राखी बाँध कर कह गई – “I Love You Bhaiya”??
देखो इस राखी की ताकत को
जो भाई किसी के आगे नही झुकता है
वो भी झुकता हैं अपनी बहन के आगे।
Read: Radha Krishna Quotes in Hindi with Images.
तेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन। ?
गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकुर – ले जा भाई जल्दी से, वैसे भी राखी आने वाली है । ?
रक्षाबंधन पर हंसी-मजाक के चुटकुले
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..। ?
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..।
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ। ?
Raksha Bandhan Funny Status
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बांधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।। ?
लड़की को प्रपोज करने का wait मत करो,
क्या पता लड़की रक्षाबंधन का wait कर रही हो। ?
Read: Buddha Quotes in Hindi | गौतम बुद्ध के अनमोल विचार.
वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी, वरना..कर लेते है राखी की तैयारी।? ?
Funny Raksha Bandhan Quotes
स्टुडेन्ट से मकान मालिक कहता है – “बेटा पूरे साल तो तुम्हारी इतनी सारी COUSIN आती रही…
लेकिन रक्षाबंधन के दिन एक भी नहीं आयी, क्यों ?”? ??
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
हना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”
Raksha Bandhan Jokes Pic
Raksha Bandhan Jokes
अपने दिल की बात दिल में मत रखना
जो पसंद हो उससे आई लव यू कहना
अगर वो गुस्से में आ गयी तो डरना मत
राखी निकालना और कहना प्यारी बहना मिलती रहना
Read: Har Har Mahadev | Mahakal Status in Hindi.
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।
मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्मैंयोकि मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ, राखी पर नहीं।। ?
Rakhi Funny SMS for Friend
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।???
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर ”
Raksha Bandhan Chutkule
लड़की (लड़के से ) – “कल मैं तुम्हारे लिये राखी लायी थी,
तुमने क्यों नहीं बंधवाई ?”?
लड़का – “अगर मैं तेरे लिये मंगलसुत्र लाऊ तो तू बंधवा लेगी क्या ?”?????
भाई ? बहन ? के रिश्ते मे प्यार और झगड़ा आम हेै,
लेकिन एक दिन ऐसा आता है,
सिर्फ प्यार ही रह जाता है?
और….
झगड़े के लिए बहन ? को पति ? मिल जाता है!
और भाई ? को ?♀️ पत्नी?????
Raksha Bandhan Funny Shayari
मैं उसके पास था, वो मेरे करीब थी ?
फिर वो मेरे पास आई, और थोड़ी सी घबराई…?
जब मैंने उसका हाथ ? पकड़ा, तो वो थोड़ी सी शरमाई…☺️
उसने कहा – “आज हम ऐसे बंधन में बंध जाये, जिसको कोई ना तोड़ सकें”
मेरी खुशी का हाल क्या बताऊ दोस्तों…???
उसने मेरा हाथ हाथों में लेकर कहा – “यह तो जनम जन्मों का बंधन है”
.
.
फिर मुझे याद आया, वो सावन का मौसम, वो पुनम की रात,?अरे ! यह तो “रक्षा बंधन है ।”???
Raksha Bandhan Funny Wishes
मैंने बुलाया था और वो ?♀️ आई,
मेरी खुशी ? का अंजादा लगाना मुश्किल था,
पर इसके आगे जो हुआ,?
वो सबको बताना भी मुश्किल था…?
“राखी बाँधके चली गई…”????
उसने हाथों पे महेंदी लगा रखी थी,
हमने उसकी डोली सझा रखी थी,
हमे पता था वो बेवफा निकलेगी…???
THANKYOU !
मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Raksha Bandhan Jokes in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे|
इन्हें भी पढ़े: