100+ Mahadev Shayari in Hindi | Mahakal Status in Hindi (2021)

If you are searching for the Mahadev Shayari in Hindi then this is the correct place for you. Here we published 100 selected best Mahadev Status in Hindi That will you can share on your Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter, Telegram, and other Social media platforms.

Har Har Mahadev! Dosto, Kya aap Mahadev ki Shayari dhundh rhe hai? To yah apke liye bilkul sahi jagah hai. Yaha par hamne apke liye Baba Bholenath ke Shayari, Mahadev Quotes, Mahakal Thoughts, or Bholenath Status bahut hi sundar tarike se sajha kiya hai. Jise aap apne Social Media ke liye upyog kar sakte hai. Ummid hai ye Post apko pasand aayegi. jarur padhe or dil ko chhuye to apne dosto se share jarur kare.

Mahadev Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi

हर हर महादेव दोस्तों! आज हम आपसे साझा करने वाले हैं बाबा महादेव, महाकाल हिंदी स्टेटस में। भगवान भोलेनाथ भुत-भावन, डमरू बजाने बजाने वाले, गले में सर्प लपेटने वाले हैं, त्रिकाल-दर्शी कंठ में जहर ग्रहण करने वाले, भांग और गांजा के दम भूकने वाले महाकाल हैं।

प्रति सोमवार को भगवान भोलेनाथ का वार होता हैं। देश में प्रभु की महिमा सबसे न्यारी हैं, भक्तों में उत्साह और उमंग सबसे ज्यादा महाशिवरात्रि और सावन महीने में नजर आता हैं।

इस सावन ख़ास आपके पवित्रता और भक्ति के नाम एक मनोहर विश्वास के साथ प्रभु भोलेनाथ के उत्कृष्ट सुविचार जो आपको अपने भक्ति और शक्ति (शिव) से जोड़ेंगे।

IMPORTANT INSTRUCTION: इस पोस्ट में पब्लिश सभी इमेजेज पूरी तरह कॉपीराइट नियमों से सुरक्षित हैं। आप यहाँ उपस्थित सभी इमेजेज को अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके लिए किसी भी तरह का बाध्य नही हैं लेकिन कृपया वेबसाइट के टैग, या LOGO को एडिट कर या डिलीट कर कही भी शेयर न करे। THANK YOU!

©thoughtsguruji.com

Mahadev Shayari in Hindi

तन की जाने, मन की जाने,

जाने चित की चोरी,

उस महादेव से क्या छिपावे, जिसके हाथ है

सब की डोरी। जय श्री महाकाल

Mahadev Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,

पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।

हर हर महादेव !

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े

अपना किनारा,

हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे

महाकाल का नारा।

गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,

कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल।

Mahakal ki Shayari

अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह तो

मिट्टी में ही मिल जाना है,

सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो क्योंकि

उस रूह को ही महाकाल के पास

जाना है। जय शंकर !

Mahadev Shayari in Hindi

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि

भस्म से नहाते हैं,

ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल

कहलाते हैं। ॐ भोले !

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,

वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी नेकी से

बड़ी इबादत क्या होगी

जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का

उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

जय श्री महाकाल !

Mahadev Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi

काल का भी उस पर क्या आघात हो,

जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में

प्राण बसते हैं,

वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में

महाकाल बसते हैं।

Mahakal Status in Hindi

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी

जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी।

करनी है महाकाल से गुजारिश

आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले

हर जन्म मे मिले

आप जैसा गुरू या फिर ये जिन्दगी ना मिले।

Mahakal Status in Hindi

चिंता नहीं हैं काल की,

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।

हम ‪‎महादेव के दीवाने हैं तान के

सीना चलते हैं,

ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर

महाकाल के पलते हैं।

हर हर महादेव !

Mahakal ke Status

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,

जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ। जय महाकाल !

ना मैं ऊँच -नीच में रहूँ ना ही जात -पात में रहूँ,

महाकाल आप मेरे दिल में रहे,

और मैं औक़ात में रहूँ। हर हर महादेव !

Mahadev Quotes in Hindi
Mahakal Status in Hindi

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,

तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।

Read: Real-Life Motivational Thoughts in Hindi with images | लाइफ शायरी.

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से

परवाने हैं,

कहने वाले कुछ भी कहे हम तो

महाकाल के दिवाने हैं।

Mahakal Attitude Status

कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,

पर महाकाल की दीवानगी,

मुझसे कोई नही छीन सकता।जय शंकर !

ये कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई हैं,

फैली हैं जो सुगंध हवा में,

जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।

हर हर महादेव !

Mahakal Status in Hindi

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा

अनमोल होता हैं,

जब मेरे महाकाल की बातें, यादें

और माहौल होता हैं।

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से

घबराता हूँ,

तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं,

रूक ! मैं अभी आता हूँ।

Mahakal Shayari in Hindi

महाकाल कि महफिल में बैठा कीजिये साहब,

बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,

मोहब्बत आज भी महाकाल से

बेइंतहा, बेहिसाब हैं। हर हर महादेव !

Mahadev Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,

कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,

जीवन सफल हो जायेगा।

जय श्री महाकाल ! हर हर महादेव !

कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि

बावला हूँ मैं,

उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल

का लाडला हूँ मैं।

भूतकाल को अभी भूल मत

वर्तमान अभी बाकी हैं

ये तो महाकाल की एक लहर हैं, अभी तो

तूफ़ान आना बाकी हैं।

मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना

वो स्वीकारती हो,

बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल

भस्मा आरती हो।

Mahadev Shayari in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi

जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो

चिंता में होते हैं,

जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा वो

चैन की नींद सोते हैं।

Bholenath ki Shayari

आ बैठ मेरे महादेव आज बटवारा कर ही ले,

पूरी दुनिया तेरी और सिर्फ तू मेरा ।

मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,

अब तू ही बता मेरे महाकाल !

यहां तेरे सिवा कौन अपना और

कौन पराया हैं।

जब मुझे यकीन हैं के महादेव

मेरे साथ हैं,

तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के

कौन मेरे खिलाफ हैं।

Mahadev Shayari in Hindi

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,

महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर।

Read: Best Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स.

बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ,

मैं महाकाल तेरी गोद में

सिर रख कर सोना चाहता हूँ। ॐ शंकर !

Bholenath Status in Hindi

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,

रज भी सोना बन जाए,

जब महाकाल तेरा सहारा हो।

हर हर महादेव !

कहता है की मौत सामने आएगी तो

मैं डर जाऊंगा

कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ

मौत को भी हर हर महादेव कर के

निकल जाऊंगा

शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,

जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त

स्वयं महाकाल हैं। हर हर महादेव !

काल भी तुम महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,

सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम।

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,

बस जिस महेफिल में

महाकाल की आवाज गूंज रही हो

वहा चले आना।

Mahadev Status in Hindi

महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को

दुनिया तरसती है

ओर हम उसी महफिल मे बैठते है, जहा

महांकाल की महफिल सजती है।

Mahadev Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi

यह कलयुग हैं, यहाँ ताज अच्छाई को नही

बुराई को मिलता हैं,

लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं,

ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।

जिन्दा साँस और मुरदा राख, चिलम मे गाँजा

दूध मे भाँग,

देव भी सोचे बार -बार दम लगाये हजार बार

ऐसे है महाकाल !

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव

और लोग समझते है की बन्दा किस्मत वाला है

Mahadev Attitude Status

जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,

तू करना याद महाकाल को,

तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ

महाकाल नजर आयेगे।

Mahakal Shayari in hindi
Mahadev Shayari in Hindi

शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो

आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है

Lord Shiva Status

मोहब्बत का तो पता नही पर,

दिल लगी सिर्फ महाकाल से है।

जय श्री महाकाल

मेरे महाकाल कहते हैं कि

मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा

क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं

उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।

महाकाल शायरी
Mahadev Shayari in Hindi

हे महाकाल !

उन सबको मंजिल तक पहुँचा देना

जो खुद से ज्यादा

तुझ पर यकीन करता हो

जय श्री महाकाल !

Read: Best Motivational Quotes in Hindi | जीवन पर मोटिवेशनल कोट्स.

हर शख्स अपने गम में खोया है.

और जिसे गम नहीं वो

मेरे महाकाल  की चौखट पर सोया है.

#जय_श्री_महाकाल

Mahadev Thoughts in Hindi

भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम है

मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती नही शाम है

कैसे भूलूँ  मै महाकाल को

जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम है !

मौत की गोद में सो रहे हैं,

धुंए में हम खो रहे है,

महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर, शिव -शिव

जपते जाग रहे है, सो रहे हैं !

Mahadev Shayari in Hindi

हरे भरे पेड पर सूखी डाली नही होती

जो कोई महाकाल के

चरणों में जा के नमन करे उसकी झोली

कभी खाली नही होती

हर हर महादेव !

माना कि औरों की मुकाबले कुछ ज्यादा

पाया नहीं मैंने !

पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ

उठाया नही मैंने !

कालो के भी काल जय श्री महाकाल

Mahakal Thoughts in Hindi

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ

ऐसी कोई बात नही।

तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना

मेरी कोई औकात नही।

महादेव शायरी

आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने

चूर हो रहे हैं

लिखते -लिखते आपके बारे मे और खूब

मशहूर हो रहे हैं

मुझे कौन याद करेगा इस

भरी दुनिया में,

हे महाकाल !बिना मतल़ब के तो लोग

तुझे भी याद नही करते।

गरबा तो लड़कियों का फैशन हैं

हम तो महाकाल के दीवाने के

हम तो तांडव करेंगे तांडव !महाकाल  की

हर हर महादेव !

Lord Shiva Quotes for Whatsapp

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का

वरदान है

शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल

उनका नाम है !

Mahakal Status in Hindi

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का

नाम लिये जा

शिव अपना काम करेंगे, तू अपना

काम किये जा

मेरा भी खाता खोल दो महाकाल

अपने दरबार में

आता रहूँ निरंतर लेन -देन के व्यापार में।

मेरे कर्मो के मूल पर

आपके दर्शन का ब्याज लगा देना

जो ना चुका पाऊँ उधार

तो अपना सेवादार बना देना।

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब,

हम घर से माँ की दुआ और,

महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते हैं

हर हर महादेव !

Har Har Mahadev Quotes

उसने ही जगत बनाया है, कण कण में

वो ही समाया है।

दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सर पे जब

शिव का साया है।

Mahakal Status in Hindi

बीमारे मोहब्बत हूँ, दवा मांग रहा हूँ

मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ,

ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए,

महाकाल के पास

मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा

मांग रहा हूँ

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,

आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,

रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,

जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं

महादेव शायरी इन हिंदी

महाकाल की सेवा जिसको मिले

सबसे बड़ा धनवान है वो,

महाकाल की लगन जिसको लगी

किस्मत वाला इंसान है वो।

दुनिया की हर मुहब्बत मैने

स्वार्थ से भरी पायी है,

पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के

चरणों से आयी है।

Shiv Status
Mahadev Shayari in Hindi

जैसे ही हर हर महादेव बोलता हुं,

कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है

यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना

दीवाना बना दिया

मैं खुद से था पराया, तूने अपना बना लिया

हर हर महादेव !

Read: Motivational Quotes in Hindi That Will Inspire Your Life | हिंदी मोटिवेशनल कोट्स.

चिलम के धुंये में हम खोते चले गये

बाबा ! होश में थे मदहोश

होते चले गये जाने क्या बात है

महादेव के चिल्लम में न चाहते हुये भी

उनके होते चले गये

तेरे दर पर आते आते मेरे महाकाल

जिंदगी की शाम हो गयी

और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही

तेरे नाम हो गयी

Bholenath Shayari
Mahadev Shayari in Hindi

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी

उन्हीं का वरदान है

शान से जीना सिखाया जिसने,महाकाल

उनका नाम है

महाकाल शायरी इन हिंदी

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,

आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान

भी तुम्हारा है,

थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,

मेरे हर पल, हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ,

प्यार तुम्हारा है

महादेव चिल्लम जलाई थी तेरी याद भुलाने को

कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली

मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा

कर्म की गति ही बताएगी

तुम्हे कहा घसीटा जायेगा

जय श्री महाकाल !

भोलेनाथ शायरी
Mahakal Shayari in Hindi

थोड़ी सी माफी उधार दे दे ऐ महाकाल !

जानता हूं

कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ मगर

गुनाह मुझसे होते ही रहेंगे।

प्रभु की बनाई कुदरत नही देखी

दिलो में छुपी दौलत नही देखी

जो कहते है भगवान् नही दुनिया में

शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन मे

महाकाल की चोखट नही देखी

Mahadev Shayari

ना किसी अभाव मे जीते है

ना किसी के प्रभाव मे जीते है

महाकाल के भक्त है हम,

सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है

कुछ सोचूं तो, आपका ख्याल आ जाता है,

कुछ बोलूं तो होठों पर,

आपका नाम आ जाता है,

कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात,

आपके सामने,

हर सांस में अब महाकाल, आपका

एहसास आ जाता है।

अनजान हु अभी, धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा

पर किसी के सामने झुक कर,

पहचान नहीं बनाऊंगा हर हर महादेव !

THANKYOU !

मित्रों ! ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं साथ ही आप इस तरह के Mahadev Shayari, Mahadev Status, Mahadev Quotes, और Mahadev Thoughts हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।

कृपया आप भी अपने विचार हमें Share करे ! आप Comment में जरुर लिखे।

इन्हें भी पढ़े:

4 Replies to “100+ Mahadev Shayari in Hindi | Mahakal Status in Hindi (2021)

  1. जय महाकाल #आपके द्वारा लिखा सुविचार बहुत प्रेरणादायक है धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *