Hey! Are you looking for the True Lines About Life in Hindi? If yes! Then This is the correct place for you. Here we shared 50+ touching lines on life in Hindi. That will change your life emotions and give happiness, smile, and Success.
Kya aap True Lines About Life in Hindi ki talash kar rhe hain? To yah apke liye bilkul sahi jagah h, Yaha par hamne apke liye 50 se bhi adhik Touching Lines on Life in Hind sajha kar rhe h. Jo apko jine ki ek nyi raah dikhayegi. Ummid hai apko pasand aayegi.
इस पोस्ट में हम ने आप लोगों के साथ Zindagi Quotes in Hindi, Beautiful Quotes on Life in Hindi, Emotional Quotes in Hindi on Life, Happy Life Quotes in Hindi, Life-Changing Quotes in Hindi, Touching Lines in Hindi, True Lines about Life in Hindi, Zindagi Shayari, Life Status in Hindi, Best Life Quotes in Hindi, Life Quotes in Hindi 2line, Best Life Thoughts in Hindi, जीवन पर शायरी, लाइफ कोट्स इन हिंदी, और लाइफ थॉट्स इन हिंदी आपसे साझा किया हैं।

दोस्तो! कई बार ऐसा देखा गया है कि हम सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण भी लोग सफलता के मार्ग से भटक जाते है। ऐसे समय मे हमे जरूरत होती है किसी ऐसे व्यक्ति या प्रेरणा की जो हमे सफलता के लिए प्रेरित करे, जो हमें दोगुनी ऊर्जा और मेहनत करने के लिए उत्तेजित करे ताकि हम दोबारा से और अधिक जोश तथा जुनून के साथ अपने मंज़िल को पाने के लिए जुट जाएं।
मनुष्य अपने पूरे जीवन काल में विभिन्न कर्मो को करता है तथा उन्हीं के फलस्वरुप वह अपने जीवन में सुख-दुख, हंसी-खुशी, हार-जीत आदि गुणों को अनुभव करता है।
True Lines about Life in Hindi
मानव के विचार पानी के बुलबुले के समान है जो प्रतिपल बनते और बिगड़ते रहते हैं, लेकिन यदि सही समय पर उसे सही दिशा दिया जाए तो व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को अर्जित कर सकता है। तथा अपने व्यक्तित्व को एक मूर्त रूप प्रदान कर सकता है। यदि इस वर्तमान क्षण में व्यक्ति को दुनिया में कुछ अलग करना है तो औरों की तरह जीना छोड़ना होगा, नहीं तो वह बाकी की तरह ही बनकर रह जाएगा।
आप इस www.thoughtsguruji.com से हमेशा जीवन को प्रभावित करने वाले तथा अपने वर्तमान को और भी बहेतर बनाने का प्रयत्न कर सकते हैं…Have a nice day
शब्द मुफ्त में मिलती है लेकिन उनके चयन पर निर्भर करता है, की उसकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी।

आपके पास जो कुछ भी है, उसे बढ़ा -चढ़ाकर मत बताइये, और ना ही दुसरो से ईर्ष्या कीजिये, जो दुसरो से ईर्ष्या करता है उसे कभी मन की शांति नहीं मिलती।
मांगो और तुम्हे वह दिया जायेगा खोजो और तुम्हे वह मिलेगा खटखटाओ तुम्हारे लिए दरवाजे खिल दिए जायेंगे।
अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखे हमारे जीवन में निरंतर कई तरह की लड़ाईया चलती रहती है, पारिवारिक और व्यावसायिक, शांति और कलह आदि हम किसी में निपूर्ण नहीं हो सकते लेकिन इसे हम कैसे handle करते है यह हमारी सफलता को सुनिश्चित करती है।
आपका यह जीवन आंनदमय हो, खुश रहो और खुश करो।

अल्लाह उस पर इनायत करता है, जो खुद अपनी मेहनत से अपनी जीविका उपार्जित करता है, न की भीख मांगकर।
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर मन लोगो का देश बनाना है तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है की समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते है पिता माता और गुरु।
व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ो से नहीं उसके चरित्र से होती है। गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है, क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है।
आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है, अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

जो नाराजगी युक्त विचारो से मुक्त होते है, वही शांति पाते है।
हर चीज उठाई जा सकती है, पर गिरी हुई सोच नहीं।
मीठे बोल सक्षिप्त और बोलने में आसान हो सकते है, लेकिन उनकी गूंज सचमुच अनंत होती है।
केवल थोड़े से कुकर्म, बहुत से गुणों को दूषित करने में समर्थ होते हैं

बस इस पल अच्छे कार्य में जुट जाये, सच माने आपने अनंतकाल के लिए अच्छा कार्य कर लिया है।
काँटों पर चलकर फूल खिलते है, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते है, एक बात याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है लेकिन दुःख में सिर्फ भगवान मिलते है। चाहे वो एक मददगार के ही रूप में क्यों न हो।
विश्व एक व्यायाम शाला है, जहा हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते है।
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती है , और ना ही हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई जाती है।

सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना, स्वयं पर विश्वास करो।
प्रेम की शुरुवात निकट लोगो और सम्बन्धो की देखभाल और दायित्व से होती है, वो निकट सम्बन्ध जो आपके घर में है।
कभी हत्या न करो, जो हिंसा करेगा सजा पायेगा, कभी गुस्सा मत करो, जो गुस्सा करेगा सजा पायेगा।
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।

आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनो के लिए सबसे बड़ी सजा है।
हमें सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही और चीजों में करे और अमल किन्ही और चीजों पर।
जो लोग दुसरो का भला सोचते है, केवल उन्ही का जीवन सफल है, अपने लिए तो जानवर भी जीते है।
जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है, वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है

Social Mediaसे घिरता आदमी पुराने ज़माने में जो ज्ञान चौराहे पर दिए जाते थे, वो अब सुबह शाम सोशल मीडिया पर दिए जाते है।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला, की हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता है।

पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो की पैसे खर्च करने के लिए, जिंदगी में वक्त ही ना बचे।

क्रोध को पाले रखना खुद जहर पीकर दूसरे के मरने की अपेक्षा करने के समान है।

अगर boring जगह पर हमको अपने मन को टिकना आ गया तो फिर interesting जगह तो बस खेल है।

किसी एक इन्शान की मदद करने से दुनिया तो नहीं बदलने वाली है, लेकिन जिस इन्शान की आप मदद करेंगे उसकी दुनिया जरूर बदल सकती है।

अगर कोई मनुष्य आपको केवल जरुरत पड़ने पर ही याद करता है, तो उस बात का बुरा मत मानो क्योकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए, क्योकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आइना कभी झूठ नहीं बोलता।

ज़माने की नजर में थोड़ा सा अकड़ कर चलना सिख ले ये दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।

भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बाद पाप है।

कमजोर कभी माफ़ी नहीं मांगते क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता होती है।

जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है, वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है
यह सच है की खुशियाँ तो अपने ही देते है, पर गम देने वाले भी, अजनबी नहीं होते।

गुस्से में आदमी बेकार की बाते तो करता है, पर कई बार दिल की बात भी कह जाता है।

बुराई से बुराई कभी ख़त्म नहीं हो सकती, बुराई को केवल प्रेम द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है।

जब बगैर किसी वजह के ख़ुशी महसूस करो तो, याकि कर लो की कोई न कोई कही न कही, तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है।

महत्त्व इस बात का नहीं है की आप कितने अच्छे है, महत्त्व इस बात का है की आप कितना अच्छा बनना चाहते है।

अपने में बहुत सी कमियों के बाद भी हम अपने से प्रेम करते है, तो दुसरो में जरा सी कमी से हम उनसे कैसे घृणा कर सकते है।

जीवन में अगर पहचान करो तो वह इंसान के कार्यो से करो, क्योंकि अच्छे कपड़े तो पुतले भी पहना करते है।

अपनी छवि का ध्यान रखे क्योकि इसकी आयु आपकी आयु से कही ज्यादा होती है।

जलील मत करना किसी गरीब को अपने चौखट पर वो सिर्फ भीख लेने ही नहीं दुआ देने भी आता है।

खूबसूरती से चकित नहीं होना चाहिए, उन छिपे गुणों को तलाशना चाहिए जो हमेशा बने रहते है।

चेहरे की हंसी से गम को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो, खुद न रूठो पर सब को हंसा दो, यही राज है जिंदगी का, की जिओ और जीना सीखा दो।

जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से।

निश्छल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सारे द्वार खोल देता हैं, चाहे आप शतरंज के कितने भी बड़े धूर्त क्यों ना हो।

जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है। दोस्तों! ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है।अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी न टूटने वाले धैर्य से अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ते है तो दुनिया की कोई भी ताकत या कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब हमें लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नही मिलती है तो हम निराश होकर प्रयास करना छोड़ देते है। लेकिन दोस्तो आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे समय पर आपको एक बार और पूरी ताकत के साथ प्रयास करने की ज़रूरत होती है। असफलता का अर्थ ही होता है कि हमने अपनी पूरी शक्ति के साथ काम नही की अत: एक बार पुन: पूरी निष्ठां के साथ भीड़ जाना चाहिए।
आप इस तरह के True Lines about Life in Hindi हमारे Website में किसी भी समय आकर प्राप्त कर सकते हैं।अगर आप भी हमारे साथ अपने विचार share करना चाहते है तो बेसक आप comment में लिख सकते हैं!
इन्हें भी पढ़े:
very good quotes
Thanks very nice blog!